SSC Selection Post Phase 13 Exam City Out: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 की एग्जाम सिटी जारी, देखिए कहां होगी परीक्षा

SSC Selection Post Phase 13 Exam City Out: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 की एग्जाम सिटी जारी कर दी गई है जिससे अभ्यर्थी यह देख सकते हैं कि उनकी परीक्षा कब और किस शहर में आयोजित की जाएगी एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के लिए परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 1 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी हो जाएंगे।

SSC Selection Post Phase 13 Exam City Out

SSC Selection Post Phase 13 Exam City Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSelection Post Phase XIII
Total Vacancies2423
Exam ModeComputer-Based Test (CBT)
Exam Date24 July to 1 August 2025
Exam City StatusReleased
Admit Card Status4 days before the exam date
Official Websitessc.gov.in

SSC Selection Post Phase 13 Exam City Latest News

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जून से लेकर 23 जून 2025 तक भरे गए थे इस परीक्षा का आयोजन 2423 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमें 10वीं लेवल, 12वीं लेवल और ग्रेजुएशन लेवल तीनों के लिए अलग-अलग पद रखे गए हैं।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 में सामान्य वर्ग के 1169 पद, ईडब्ल्यूएस के 231 पद, ओबीसी के 561 पद, एससी के 374 पद एवं एसटी के 148 पद हैं एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के लिए परीक्षा 24 जुलाई, 25 जुलाई, 26 जुलाई, 28 जुलाई, 29 जुलाई, 30 जुलाई, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के परीक्षा शहर की जानकारी जारी कर दी गई है इस संबंध में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की तिथि: 2 जून से लेकर 23 जून 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जून 2025
  • आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि: 28 जून से 1 जुलाई 2025
  • सीबीटी परीक्षा की तिथि: 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक
  • परीक्षा शहर की जानकारी: 16 जुलाई 2025
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 एग्जाम पैटर्न

SubjectQuestionsMaximum Marks
General Intelligence2550
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Language2550
Total100200
  • यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और हिंदी एवं इंग्लिश भाषा में आयोजित होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का रहेगा।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.50 अंक की रखी गई है।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा।
  • इसमें 10th लेवल, 12th लेवल और ग्रेजुएशन लेवल तीनों के लिए अलग-अलग सीबीटी एक्जाम आयोजित होगा।
  • इसके बाद कुछ पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट या कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

How to Check SSC Selection Post Phase 13 Exam City

  1. सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है।
  2. इसके बाद नोटिस बोर्ड सेक्शन में एग्जाम सिटी से संबंधित आधिकारिक नोटिस को देख लेना है।
  3. इसके बाद अभ्यर्थी को सिलेक्शन बोर्ड फेस 13 एग्जाम सिटी के लिंक पर क्लिक करना है।
  4. अब अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  5. इसके बाद अभ्यर्थी अपनी एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी की जानकारी चेक कर सकते हैं।
  6. आप एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 की सिटी इंटीमेशन स्लिप को सेव करके भी रख सकते हैं।

SSC Selection Post Phase 13 Exam City Important Links

SSC Selection Post Phase 13 Exam City CheckCheck from here
SSC Selection Post Phase XIII City Intimation NoticeDownload here
Exam Date NoticeView from here
Official Websitessc.gov.in
Check All Latest JobsSK Result
skresult-whatsapp