SSC MTS Exam Date 2025: एसएससी एमटीएस भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

SSC MTS Exam Date 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है एसएससी एमटीएस एक्जाम 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी एसएससी एमटीएस एक्जाम हिंदी एवं इंग्लिश सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

SSC MTS Exam Date 2025

SSC MTS Exam Date 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameMTS (Non-Technical), Havaldar
Advt No.Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025
Total Posts5464
Salary/ Pay ScalePay Level-1
Job LocationAcross India
CategoryExam Date
Exam ModeOnline
Exam Date20 September to 24 October 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS Exam Date 2025 Important Dates

Notification Release Date26 June 2025
Online Application Start Date26 June 2025
Last Date to Apply Online form24 July 2025 (till 11 p.m.)
Last date for submission of application fee25 July 2025 (till 11 p.m.)
Window for Application Form Correction29 July to 31 July 2025
CBT Exam Date20 September to 24 October 2025

SSC MTS Exam Date 2025 Latest News

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जून से लेकर 24 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 तक रखी गई थी अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में संशोधन का अवसर 29 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2025 तक दिया गया है।

एसएससी एमटीएस भर्ती का आयोजन 5464 पदों के लिए किया जा रहा है इसमें मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 4375 पद एवं हवलदार के लिए 1089 पद रखे गए हैं इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी एक्जाम के आधार पर किया जाएगा जबकि हवलदार पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी एक्जाम, फिजिकल एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

एसएससी एमटीएस भर्ती के अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद से ही परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परीक्षा की तिथि जारी करती है एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है।

एसएससी एमटीएस परीक्षा 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, एक फोटो युक्त पहचान पत्र आधार कार्ड एवं एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना होगा अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन भी करना होगा आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस परीक्षा की एग्जाम सिटी परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

PartSubjectNumber of Questions/ Maximum MarksTime Duration
(For all four Parts)
Session-INumerical and Mathematical Ability20/6045 Minutes (60 Minutes for candidates eligible for scribes as per para 8)
Reasoning Ability and Problem Solving20/60
Session-IIGeneral Awareness25/7545 Minutes (60 Minutes for candidates eligible for scribes as per para 8)
English Language and Comprehension25/75
  • एसएससी एमटीएस सीबीटी एक्जाम हिंदी, इंग्लिश सहित 13 भाषाओं में आयोजित होगा।
  • इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
  • इस पेपर के पहले सेक्शन में गणित एवं संख्यात्मक योग्यता के 20 प्रश्न और रिजनिंग एवं प्रोबलम सॉल्विंग के 20 प्रश्न होंगे।
  • इस पेपर के दूसरे सेक्शन में सामान्य जागरूकता के 25 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा एवं समझ के 25 प्रश्न होंगे।
  • एसएससी एमटीएस सीबीटी एक्जाम के पहले सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी जबकि दूसरे सेक्शन में गलत उत्तर पर एक तिहाई भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और अभ्यर्थियों को कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।

SSC MTS Havaldar Physical Test (PET/PST)

Physical Efficiency Test (PET)

ActivityMale CandidatesFemale Candidates
Walking1600 meters in 15 minutes1 km in 20 minutes

Physical Standard Test (PST)

ParameterMaleFemale
Height157.5 cms. (relaxable by 5 Cms in the case of Garhwalis, Assamese, Gorkhas, and members of the Schedule Tribes)152 cms. relaxable by 2.5 Cms in the case of Garhwalis, Assamese, Gorkhas, and members of Schedule Tribes)
ChestUnexpanded: 76 cms, Minimum expansion: 5 cmsNot applicable
WeightNot specified48 kg (relaxable by 2 Kg in the case of Garhwalis, Assamese, Gorkhas, and members of Schedule Tribes)

SSC MTS Exam Date 2025 Important Links

SSC MTS Exam Date 202520 September to 24 October 2025
Official NotificationDownload from here
Official Websitessc.gov.in
Check All Latest JobsSK Result

Leave a Comment

skresult-whatsapp