Rajasthan BSTC Exam Rules and Guidelines: राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा जबकि राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 मई 2025 को जारी कर दिए हैं राजस्थान के 41 जिलों में होने वाले इस परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे इसमें लगभग 417500 महिला एवं 187500 पुरुष अभ्यर्थी हैं इनमें से 18100 अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में प्रश्न पत्र चाहा है अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी है।
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जा रहा है इसमें प्रथम पारी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेगी इसके बाद दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक रहेगी ध्यान रहे की परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए विद्यार्थी समय का विशेष रूप से ध्यान रखें यानी पहली पारी में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति सुबह 7:30 से 8:30 तक ही रहेगी जबकि दूसरी पारी में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक ही रहेगी।
Rajasthan BSTC Exam Rules and Guidelines जारी
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण नियम और गाइडलाइंस जारी किए हैं जिनका अभ्यर्थियों को पालन करना जरूरी है अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी सभी गाइडलाइन और नियमों का पालन करना होगा। Rajasthan BSTC Exam Rules and Guidelines-
- परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति है।
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियत समय से पूर्व आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके। समय लगने के कारण तलाशी में देरी होने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते है, इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
- परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है- (क) प्रवेश पत्र (ख) नीले/काले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉलपेन (ग) एक नवीन रंगीन पासपोर्ट फोटो (घ) वैध मूल फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड), छाया प्रति मान्य नहीं है (ड़) पारदर्शी पानी की बोतल। फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोइ भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाईटनर, स्लाईड रूल, ज्योमेट्री बॉक्स, कोइ भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि एवं किसी भी अनुचित साधन को लाने की अनुमति नहीं है।
- केंद्र पर मोबाइल फोन अथवा अन्य कोई गेजेट सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षकों का नही होगा। अतः केंद्र पर परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लाए।
- परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार-प्रसार पर विश्वास नहीं करें। परीक्षार्थी द्वारा किन्ही अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा राज. सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के) अधिनियम, 2022 (संख्यांक 6) के नियमों के अनुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षार्थी के लिए विस्तृत अनुदेश www.predeledraj2025.in पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर पालना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
- नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बंधित केंद्र पर पंहुच कर केन्द्राधीक्षक को लिखित सुचना देना अनिवार्य है।
- परीक्षा समाप्ति के उपरान्त ही परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे।
- परीक्षार्थी के लिए आवश्यक नोट – I. डी. एल. एड. सामान्य पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी हिंदी भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे। II. डी. एल. एड. संस्कृत पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे। III. डी. एल. एड. दोनों पाठयक्रमों (सामान्य व संस्कृत) के अभ्यर्थी संस्कृत भाषा के ही प्रश्न पत्र हल करेंगे। IV. भाग द में आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में चुने गए पाठ्यक्रम अनुसार ही भाषा (हिंदी/संस्कृत) के प्रश्नों का उत्तर दें।
- ओएमआर में रोल नंबर, प्रश्न पत्र पुस्तिका क्रमांक, प्रश्न पत्र सीरीज आवश्यक रूप से भरे अन्यथा आपका परीक्षा परिणाम घोषित करना संभव नहीं हो पायेगा।
- परीक्षाार्थी को किसी भी परिस्थति में परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।