Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें पदों की संख्या स्टेट वाइज अलग-अलग रखी गई है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 4 जुलाई से लेकर 3 अगस्त 2025 तक भरे जाएंगे।

बड़ौदा बैंक द्वारा लोकल बैंक ऑफिसर के 2500 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी बड़ौदा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं बड़ौदा बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 को रात्रि 11:59 तक रखी गई है अभ्यर्थी को अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन करना चाहिए जबकि आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकालना की अंतिम तिथि 18 अगस्त तक है।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationBank of Baroda
Post NameLocal Bank Officer (LBO)
Advt No.BOB/HRM/REC/ADVT/2025/05
Vacancies2500
Salary/ Pay ScaleBasic Salary Rs 48480, DA and other allowances
Job LocationAll India
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form3 August 2025
Official Websitebankofbaroda.in

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Important Dates

Online Application Start Date4 July 2025
Last Date to Apply Online form3 August 2025
Last date for submission of application fee3 August 2025
Last date for printing your application18 August 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 1043 पद, ईडब्ल्यूएस के 245 पद, ओबीसी के 667 पद, अनुसूचित जाति के 367 पद एवं अनुसूचित जनजाति के 178 पद रखे गए हैं।

StateLanguage ProficiencyTotal
GoaKonkani15
GujaratGujarati1160
Jammu & KashmirUrdu, Hindi10
KarnatakaKannada450
KeralaMalayalam50
MaharashtraMarathi485
OdishaOdia60
PunjabPunjabi50
SikkimBengali, Nepali3
Tamil NaduTamil60
West BengalBengali50
Arunachal PradeshMultiple*6
AssamAssamese64
ManipurManipuri12
MeghalayaKhasi, Garo7
MizoramMizo4
NagalandNagamese8
TripuraBengali, Kokborok6

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Application Fee

बड़ौदा बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

बड़ौदा बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष होना चाहिए अभ्यर्थी को लोकल लैंग्वेज का ज्ञान एवं न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Selection Process

बड़ौदा बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा चयनित किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा देनी होगी इसके लिए 5 लाख का बॉन्ड भरना होगा इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को बेसिक सैलरी 48480 रुपए एवं महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

  • Online Written Examination
  • Local Language Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

SectionQuestionsMarksDuration
Reasoning & Quantitative Aptitude303030
Banking Knowledge303030
English Language303030
General/ Economic Awareness303030
Total120120120 Minutes
  • यह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा और समय अवधि कुल 120 मिनट होगी।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ऑब्जेक्टिव होंगे।
  • इसमें कुल 120 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्नों के अंक समान रहेंगे।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।

How to Apply Bank of Baroda LBO Recruitment 2025

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना है।
  • इसके बाद करियर ऑप्शन में लोकल बैंक ऑफीसर रिक्रूटमेंट 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अभ्यर्थी को अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर एवं सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 Important Links

Start Bank of Baroda LBO Recruitment 2025 form4 July 2025
Last Date Online Application form3 August 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Last Date Extended NoticeDownload here
Official Websitebankofbaroda.in
Check All Latest JobsSK Result

Leave a Comment

skresult-whatsapp