Bihar Police Enforcement SI Recruitment 2020 for 212 Vacancy Apply Online : बिहार लोक अधीनस्थ सेवा आयोग ने सब इस्पेक्टर के 212 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से 6 जनवरी 2020 तक भरे जाएंगे. उपयुक्त पदों के लिए सामान्य वर्ग की आयु अधिकतम 42 वर्ष रहेगी. शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या डिग्री होना अनिवार्य है. उपयुक्त पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.
Vacancy Details
- General: 84 Post
- OBC : 25 Post
- E-OBC : 38 Post
- OBC Female : 07 Post
- EWS : 22 Post
- ST : 34 Post
- SC : 02 Post.
Bihar Police Enforcement SI Age Limit
- For General (Male) : 21 to 42 Years
- For BC/ EBC (Male) : 21 to 45 Years
- SC/ ST (Male/ Female) : 21 to 47 Years
- For General/ EWS/ BC/ EBC (Female) : 21 to 45 Years.
ईडब्लूएस और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त, 2019 तक कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम 42 साल के उम्र वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Bihar Police SI Educational Qualification
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
Bihar Police Enforcement SI Application Fee
For GEN/ EWS/ EBC/ BC : Rs. 700/-
For SC/ ST : Rs. 400/-
Payment Mode: Through Debit Card/ Credit Card/ Net Banking.
Bihar Police Enforcement SI Selection Process
उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी. पहली प्रारंभिक परीक्षा और दूसरी मूख्य परीक्षा. दोनों परीक्षाएं निर्धारित 200 अंकों की होंगी. इनके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काट लिए जाएंगे. शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
Start Online Application form |
03 December 2020 |
Last date Online Application form |
06 January 2020 |
Apply Online |
|
Official Notification | |
Official Website |
NWKRTC Recruitment 2020 for 2814 Driver & Conductor
Rajasthan Police Bharti 2019 Notification for 5000 Constable