Budget 2022 क्या महंगा-क्या सस्ता? जानें-आम आदमी को मिली राहत या बढ़ा जेब पर बोझ: भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा बजट पेश किया है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 पेश किया है. इसमें कुछ चीजों को सस्ता किया गया है और कुछ चीजें महंगी हुई है. इस बजट से आम आदमी के बजट पर या पॉकेट पर कितना असर पड़ेगा, इसकी हम आपको यहां जानकारी देंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है. उन्होंने ये भी कहा कि 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
- कॉपोरेटिव टैक्स घटा। 18% से 15% हुआ।
- इस पर लगने वाला सरचार्ज भी कम किया गया। पहले 12% था, अब 7%।
- कॉपोरेटिव टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए हुई।
- ITR में गड़बड़ सुधारने को दो साल का वक्त मिलेगा।
- पेंशन में भी टैक्स पर छूट
- क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी कर.
सस्ता होने वाला सामान
- विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
- कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा
- खेती के उपकरण सस्ते होंगे
- मोबाइल- चार्जर
- जूते -चप्पल
- हीरे के गहने
- पैकेजिंग के डिब्बे
- जेम्स एंड ज्वैलरी.
महंगा होने वाला सामान
- छाता
- कैपिटल गुड्स
- बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल
- इमिटेशन ज्वैलरी.
मोबाइल फोन सस्ता होगा, इंपॉर्टेंट छाता महंगा
वित्त मंत्री द्वारा मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन, कैमरा लेंस, ट्रांसफार्मर की डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में कंसेशन देने की घोषणा की है. वही छाते पर ड्यूटी बढ़ाकर 20% कर दी गई है यानी इंपॉर्टेंट छाते अब महंगे होंगे.
महंगा होगा बिना इथेनॉल वाला पेट्रोल
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में आखिर में घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2022 से देश में बिना इथेनॉल मिक्स वाले ईंधन पर ₹2 प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगेगा.
रतन आभूषण सस्ते होंगे और आर्टिफिशियल गहने महंगे होंगे
ज्वैलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कट और पोलीस डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया है. जबकि सिंपली सोन्ड डायमंड पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. सरकार ने बजट में अंडरवैल्यू आर्टिफिशियल गहनों के आयात को निरउत्साहित करने के लिए इस पर इंपॉर्टेंट ड्यूटी अब ₹400 प्रति किलोग्राम कर दी है ऐसे में आने वाले समय में महंगे हो सकते हैं.
मेथेनॉल सस्ता हुआ
सरकार ने मेथेनॉल पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है. इसी के साथ पेट्रोलियम को रिफाइन करने वाले रसायनों पर भी शुल्क कम किया गया है. इससे घरेलू स्तर पर इन क्षेत्रों में वैल्यू एडिशन का लाभ होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न करने का ऐलान किया है।
आरबीआई इस साल लॉन्च करेगा डिजिटल करेंसी, क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना अभी ₹6000 ही रहेगी। फिलहाल इसे बढ़ाया नहीं गया है।
अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी.
बजट 2022 23 को यहां से डाउनलोड करें : Click Here