IBPS PO Recruitment 2025: आईबीपीएस में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि 28 जुलाई तक

IBPS PO Recruitment 2025: आईबीपीएस में प्रोफेशनली ऑफिसर के 5208 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भरना होगा आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से लेकर 28 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे।

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के 5208 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 है इसके बाद प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन अगस्त 2025 में किया जाएगा जिसका रिजल्ट सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा फिर आईबीपीएस पीओ मैंस एक्जाम अक्टूबर 2025 में आयोजित होगा जिसका रिजल्ट नवंबर 2025 में जारी कर दिया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट नवंबर एवं दिसंबर 2025 में आयोजित होगा फिर साक्षात्कार दिसंबर एवं जनवरी 2026 में आयोजित किए जाएंगे फिर प्रोविजनल एलॉटमेंट जनवरी एवं फरवरी 2026 में जारी किया जाएगा अभ्यर्थी आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2025

IBPS PO Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameProbationary Officer / Management Trainee
Advt No.CRP PO/MT-XV
Vacancies5208
Salary/ Pay ScaleBasic Pay Rs 48480 + other allowances
Job LocationAll India
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form28 July 2025
Official Websiteibps.in

IBPS PO Recruitment 2025 Important Dates

Online Application Start Date1 July 2025
Last Date to Apply Online form28 July 2025
Last date for submission of application fee28 July 2025
Last date for printing your application12 August 2025
Online Examination – PreliminaryAugust 2025
Result of Online examination – PreliminarySeptember 2025
Online Examination – MainOctober 2025
Declaration of Result- Main ExaminationNovember 2025
Personality Test & InterviewDecember 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

आईबीपीएस द्वारा 8 बैंकों में प्रोफेशनली ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है इसमें प्रत्येक बैंक में पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है।

बैंक का नामरिक्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदा1000
बैंक ऑफ इंडिया700
बैंक ऑफ महाराष्ट्र1000
केनरा बैंक1000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया500
इंडियन ओवरसीज बैंक450
पंजाब नेशनल बैंक200
पंजाब एंड सिंध बैंक358
कुल पदों की संख्या5208

IBPS PO Recruitment 2025 Application Fee

आईबीपीएस पीओ भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

IBPS PO Recruitment 2025 Age Limit

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

IBPS PO Recruitment 2025 Selection Process

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स एक्जाम, मैंस एक्जाम, पर्सनैलिटी टेस्ट, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • Preliminary Examination
  • Main Examination (Objective + Descriptive)
  • Personality Test & Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

Preliminary Exam

SubjectQuestionsMarksDuration
English Language303020 mins
Quantitative Aptitude353020 mins
Reasoning Ability354020 mins
Total10010060 mins

Main Exam

SubjectQuestionsMarksDuration
Reasoning406050 mins
General/ Economy/ Banking Awareness355025 mins
English Language354040 mins
Data Analysis & Interpretation355045 mins
Descriptive (Essay & Letter Writing)22530 mins
Total147225210 mins

How to Apply IBPS PO Recruitment 2025

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर CRP PO/MTs के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थी को आईबीपीएस पीओ प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी 15 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसमें पहले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है एवं अपनी बेसिक जानकारी भरनी है।
  • अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर एवं सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें एवं इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

IBPS PO Recruitment 2025 Important Links

Start IBPS PO Recruitment 2025 form1 July 2025
Last Date Online Application form28 July 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Notice for extension of last dateView from here
Official Websiteibps.in
Check All Latest JobsSK Result

Leave a Comment

skresult-whatsapp