Income Tax Department Recruitment 2021 against Sports Quota for MTS, Tax Assistant and Income Tax Inspector इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्पोर्ट कोटा के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत टैक्स असिस्टेंट के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 2 पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्पोर्ट कोटा भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 रखी गई है. Income Tax Department Bharti 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरुर विजिट करें.
- Tax Assistant : 5
- Multi-tasking staff : 2
- Total : 7 Posts
Income Tax Department Recruitment 2021
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्पोर्ट कोटा भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Income Tax Department Recruitment 2021 Age Limit
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्पोर्ट कोटा भर्ती 2021 में टैक्स असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है. जब की मल्टी टास्किंग स्टाफ पद हेतु आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
- MTS : 18 to 27 years
- Tax Assistant : 18 to 27 years
- Income Tax Inspector : 18 to 30 years
Income Tax Department Recruitment 2021 Educational Qualifications
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. जबकि इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट रखी गई है. स्पोर्ट्स योग्यता के लिए नोटिफिकेशन देखें.
- MTS : 10th class pass or equivalent.
- Tax Assistant : Degree from a recognized University or equivalent. Having Data Entry Speed of 8,000 Key depressions per hour.
How to Apply Income Tax Department Recruitment 2021
इनकम टैक्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें. इसके बाद आवेदन फॉर्म को अच्छे क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करें. इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरे और आवश्यक दस्तावेज अटैच करके रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए.
The application form duly filled in all respects should be submitted in a closed cover super scribed with words. “Application for recruitment in sports quota in Income Tax Department 2021-22” and addressed to the
Deputy Commissioner of Income-Tax (HQ)(Admn.)
O/o the Principal Chief Commissioner of Income-Tax, Kerala,
C.R. Building, I.S. Press Road
Kochi 682018
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Important Links
Start Income Tax Department form |
08 December 2021 |
Last date Offline Application form |
31 December 2021 |
Application form |
|
Official Notification | |
Official Website |