Indian Air Force Airmen Group X & Y Recruitment 2020 Apply Online for 01/2021 Batch : भारतीय वायु सेना ने एयरमैन में ग्रुप X और ग्रुप Y के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए अविवाहित पुरुष 2 जनवरी से 20 जनवरी तक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जबकि ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 19 मार्च से 23 मार्च 2020 तक करवाया जाएगा. आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस ₹250 रखी गई है. पदों के लिए विद्यार्थी कम-से-कम 12 वीं पास होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख ले.
Indian Air Force Airmen Group X & Y Age Limit
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए. Candidates should born between 17-01-2000 and 30-12-2003 (both days inclusive).
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Education Qualification
Indian Air Force Airmen Group X : इस पद के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / पास होना चाहिए. जिसमें गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के विषय होना जरूरी है। या किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो.
Intermediate/10+2/ Equivalent examination with Mathematics, Physics and English with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English or Three years Diploma Course in Engineering in any stream.
Indian Air Force Airmen Group Y {Except Automobile Technician, IAF (P), IAF(S) & Musician} Trades : किसी भी स्ट्रीम / केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा स्वीकृत स्ट्रीम / विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंग्रेजी में 50% अंक इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
Passed Intermediate/ 10+2/ Equivalent Examination in any stream/subjects approved by Central/ State Education Boards with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
Indian Air Force Airmen Group Y Medical Assistant Trade : उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना जरूरी है.
Passed 10+2/ Intermediate/ equivalent exam with Physics, Chemistry, Biology and English with a minimum of 50% marks in aggregate and 50% marks in English.
Application fee
- Candidates should pay Rs.250/-
Pay Scale & Selection Process
Group X के पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार का प्रतिमाह वेतनमान 33,100 रु. और Group Y के पद पर 26,900 रु. प्रतिमाह वेतनमान पर रखा गया हैं. वहीं ट्रेनिंक के दौरान 14,600 रुपए की तनख्वाह दी जाएगी. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
Start Online Application form |
2 January 2020 |
Last date Online Application form |
20 January 2020. |
Exam date |
19 to 23 March 2020 |
Official Notification | |
Official Website |
Rajasthan Police Bharti 2019 Notification for 5000 Constable