Indian Air Force Recruitment 2019 AFCAT 01/2020 Apply Online for 249 Vacancy : भारतीय वायु सेना ने कमीशंड ऑफिसर के पदों पर प्राइम मैच और ग्राउंड ड्यूटी के लिए 249 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस कोर्स के लिए एनसीसी जनवरी 2021 में विशेष भर्तियां करेगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें फ्लाइंग बैच के लिए अधिकतम आयु 24 वर्ष और टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल ग्रुप के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Post Name : Indian Air Force AFCAT 01/2020 Online Form 2019. (Branch Name-Flying Branch, Ground Duty Branch(Technical/Non Technical),NCC Special Entry)
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Indian Air Force Recruitment 2019 Age Limit
ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक 2 जनवरी 1995 से 1 जनवरी 2001 के बीच में पैदा होने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. Candidates born between 02-01-1995 to 01-01-2001 (both dates inclusive).
फ्लाइंग बैच के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. 2 जनवरी 1997 से 1 जनवरी 2001 के बीच में पैदा होने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. Candidates born between 02-01-1997 to 01-01-2001 (both dates inclusive).
Indian Air Force Recruitment 2019 Application Fee
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
Start Air Force Recruitment form |
1 December 2019 |
Last date Online Application form |
30 December 2019 |
Apply Online |
Link Activate From 01 December |
Official Website | |
Official Notification |