MP Police Constable Recruitment 2020 for 4269 Posts GD Constable. एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 30 जनवरी तक कर सकते हैं. जबकि आवेदन पत्र में संशोधन 04-02-2021 तक किया जा सकेगा. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 की परीक्षा तिथि 6 मार्च 2021 से शुरू होगी. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 का ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया हुआ है. जहां से आप डाउनलोड करके अधिक जानकारी ले सकते हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें.
MP Police Constable Recruitment 2020 for 4269 Posts Notification
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Mp Police Constable Recruitment 2020 Educational Qualification
- Constable (GD) : 10th Pass. (8th Pass For ST)
- Constable (Radio) : 12th With ITI OR Diploma OR B.E/B.Tech.
Application Fee
- Gen/Other State : Rs. 600/-
- SC/ST/OBC MP : Rs. 300/-
- Fee Can Be Paid Via Online Mode.
Mp Police Constable Recruitment 2020 Age Limit
एमपी पुलिस कांस्टेबल अनारक्षित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु 18 से 33 वर्ष रखी गई है. जबकि अनारक्षित महिला वर्ग और शेष सभी आरक्षित वर्गों के लिए आयु 18 से 38 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2020 को आधार मानकर की जाएगी.
Mp Police Constable Recruitment 2020 Salary
- आरक्षक (जी.डी.) : वेतनमान 19500 से 62000
- आरक्षक (रेडियो) : वेतनमान 19500 से 62000
- वेतनमान और भत्तों की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
Mp Police Constable Bharti 2020 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम CBT और फिजिकल एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.
- Written examination CBT
- PET ( Physical Efficiency Test )/PMT ( Physical Measurement Test)
- Medical Test and Document Verification.
Mp Police Constable Recruitment 2020 Exam Pattern
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम 2020 में परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन होगी. इसमें दो पेपर होंगे. कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को केवल फर्स्ट पेपर देना होगा. जबकि हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले को दोनों पेपर देने होंगे. प्रत्येक पेपर 2 घंटे का और अधिकतम 100 अंकों का होगा. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से देखें.
Paper |
Post | Maximum time | Maximum marks |
1st |
Constable, Head Constable (Computer), Assistant Sub Inspector (Computer) | 2 hours |
100 marks |
2nd | Head Constable (Computer), Assistant Sub Inspector (Computer) | 2 hours |
100 marks |
1st Paper :-
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान |
40 अंक |
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि |
30 अंक |
विज्ञान एवं सरल अंकगणित |
30 अंक |
Mp Police Constable Recruitment 2020 Syllabus
Mathematics :
- Arithmetic & Data Interpretation including bar graphs
- Pie-charts
- Line graphs & tabulation
- Roots
- Average
- Ratio
- Time & Work
- Computation of Whole Number
- Time and Distance
- Percentage
- Interest
- Discounts
- Profit & loss
- Clocks
- Volume & surface area
- Height & distances
- Logarithms
- Menstruation
- Permutation & combination
- Simple & compound interest and probability
- Fundamental of Mathematical operations
Reasoning :
- Verbal includes classification
- verbal and Figure Classification
- Analogy
- Embedded Figures
- Decision making
- Word formation
- Series
- Clocks and Calendars
- Decoding & coding
- Blood relation
- Ranking
- Logic
- Figure Classification
- Symbol & Notation
- Statement & Conclusion
- Sitting arrangement and problem solving
- Problem Solving
- Puzzle Test
General Knowledge :
- Geography of India
- History- India
- Science & Technology
- Indian National Movement
- Economics
- Current Events- Regional, National and International
- Sports
- Constitution
- Current Affairs
- Politics
- Culture
- Countries and capital
- History
- Banking
- Culture etc.
Science :
- Physics
- Chemistry
- Biology
- Social science
- Behavioural sciences
- Applied sciences
- Earth sciences
PET ( Physical Efficiency Test )/PMT ( Physical Measurement Test)
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पास करने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाता है. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 फिजिकल के बारे में सामान्य जानकारी हम आपको दे रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें.
|
पुरुष | महिला |
ऊंचाई |
168 सेमी | 158 सेमी |
सीना |
81 / 86 |
नहीं |
800 मीटर दौड़ |
2 मिनट 45 सेकंड |
4 मिनट |
गोला फेंक | 7.260 किलोग्राम (19 फीट) |
4 किलोग्राम (15 फीट) |
लंबी कूद | 13 फीट |
10 फीट |
How to Apply MP Police Constable Recruitment 2020 Application form
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट mppolice.gov.in को ओपन करें.
- इसमें एमपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
- अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले. और इसे आगे के लिए सुरक्षित रखें.
MP Police Constable Recruitment 2020 Important links
Start Mp Police Constable Recruitment form |
16-01-2021 |
Last date Online Application form |
30-01-2021 |
Official Notification | |
Official Website |
MP Police Constable Vacancy 2020 FAQs
MP Police Constable Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16-01-2021 शुरू होने वाले हैं.
MP Police Constable Bharti 2020 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी ?
बुद्ध प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 लगभग 4000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.
MP Police Constable Bharti 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास है.
MP Police Constable Vacancy 2020 में सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है ?
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 में सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
MP पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है ?
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppolice.gov.in है.