Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2021 -22 Class 6th NVS Official Notification जवाहर नवोदय विद्यालय 2021 – 2022 एडमिशन फॉर्म 23 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक भरे जाएंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए एडमिशन लिए जाते हैं. जिनके लिए एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन होते हैं. फिलहाल हम इस पोस्ट में कक्षा 6 के एडमिशन के फॉर्म के बारे में बता रहे हैं, कक्षा 9 के एडमिशन फॉर्म के लिए नीचे पोस्ट में लिंक दिया हुआ है, आप वहां से देख सकते हैं. वर्तमान में लगभग 661 जवाहर नवोदय विद्यालय 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अंदर हैं. जिनमें से 645 कार्यरत हैं.
- The last date for submission of online application for class VI Lateral Entry Selection Test 2021 has been extended up to 29th December 2020
- The last date for submission of online application for class IX Lateral Entry Selection Test 2021 has been extended up to 31th December 2020
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2021 -22 Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission form 2021-22 के लिए form 29 दिसंबर तक भरे जाएंगे. पांचवी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे चाहे वह प्राइवेट स्कूल से हो या फिर सरकारी स्कूल से हो, दोनों ही बच्चे फॉर्म भर सकेंगे. इसके लिए आयु 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए. साथ ही इन दोनों डेट को भी शामिल किया गया है. इसमें ग्रामीण से भरने वाले बच्चों को 75% तक आरक्षण दिया जाता है. यदि आपने पढ़ाई पांचवी क्लास तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से की है तो आप इसका लाभ ले सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6th एडमिशन फॉर्म 2021-22 का ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया हुआ है. वहां से आप अधिक जानकारी ले सकते हैं.
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2021-22 Age Limit
6th क्लास में एडमिशन लेने वाले बच्चे का जन्म 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए ( दोनों तिथियां सम्मिलित हैं). यह आयु सीमा सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए रखी गई है. A candidate seeking admission must not have been born before 01-05-2008 and after 30-04-2012 (Both dates are inclusive).
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2021-22 Exam date
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2021 -22 Class 6th के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2021 में किए जाने की संभावना है. हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है. एक जिले की कम से कम 75% सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी और शेष सीटें जिले के शहरी क्षेत्रों से भरी जाएंगी. एक जिले की कम से कम 75% सीटें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी और शेष सीटें जिले के शहरी क्षेत्रों से भरी जाएंगी.
यदि विद्यार्थी ने पिछली बार जवाहर नवोदय विद्यालय 6th क्लास एडमिशन की परीक्षा में भाग लिया था. तब वह दूसरी बार चयन परीक्षा में नहीं बैठ सकता है.
Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Exam Admit Card 2021-22
Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Exam 2021 के Admit Card परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. एग्जाम डेट को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशल नोटिस नहीं आया है. जल्द ही नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिशन को लेकर फुल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय एग्जाम 2021 के प्रवेश पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय एग्जाम और एडमिट कार्ड 2021 की लेटेस्ट अपडेट के लिए विद्यार्थी समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करते रहें.
Navodaya Vidyalaya Class VI Syllabus 2021 JNVST Exam Pattern
Type Of Test |
No. Of Questions | Marks | Duration |
Mental ability Test |
40 | 50 | 60 Minutes |
Arithmetic Test |
20 | 25 |
30 Minutes |
Language Test | 20 | 25 |
30 Minutes |
Total | 80 | 100 |
2 Hours |
- The Exam will be Objective Type.
- The Exam will be of 100 Marks/ Questions.
- The Time Duration for the Exam Will be 02 Hours.
- No negative marking will be done.
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2021-22 Result date
जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6th एग्जाम अप्रैल 2021 को प्रस्तावित है. इसके बाद इसका रिजल्ट जून 2021 तक जारी होने की संभावना है. इसके रिजल्ट से पहले इसकी आंसर की भी जारी की जाएगी. जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2021 आप नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे.
Last date Online Application form for Class 6th |
29 December 2020 |
Last date Online Application form for Class 9th |
31 December 2020 |
Exam date |
On Saturday, the 10th April, 2021 at 11.30 A.M |
Apply Online Form
Official Notification |
|
Official Website |
navodaya.gov.in |