NCRTC Recruitment 2021 Notification Online Application Form राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत रखरखाव सहयोगी, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, तकनीशियन स्टेशन नियंत्रण/ ट्रेन ऑपरेटर/ यातायात सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में राजस्थान के लिए भी अलग से पद रखे गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम NCRTC भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक किए जा सकते हैं. NCRTC भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.
- मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल) : 02
- मेंटेनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) : 36
- रखरखाव सहयोगी (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 22
- मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल) : 02
- प्रोग्रामिंग एसोसिएट : 04
- तकनीशियन (इलेक्ट्रीशियन) : 43
- तकनीशियन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) : 27
- तकनीशियन (एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) : 03
- तकनीशियन (फिटर) : 18
- तकनीशियन (वेल्डर) : 02
- स्टेशन नियंत्रक/ट्रेन ऑपरेटर/यातायात नियंत्रक : 67
- कुल पदों की संख्या : 226
NCRTC Recruitment 2021 Age Limit
NCRTC भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग रखी गई है. आयु की गणना 11 सितंबर 2021 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
- Maintenance Associate (Mechanical) : Max. Age 28 Years.
- Maintenance Associate (Electrical) : Max. Age 28 Years.
- Maintenance Associate (Electronics) : Max. Age 28 Years.
- Maintenance Associate (Civil) : Max. Age 28 Years.
- Programming Associate : Max. Age 28 Years.
- Technician (Electrician) : Max. Age 25 Years.
- Technician (Electronic Mechanic) : Max. Age 25 Years.
- Technician (Air conditioning & Refrigeration) : Max. Age 25 Years.
- Technician (Fitter) : Max. Age 25 Years.
- Technician (Welder) : Max. Age 25 Years.
- Station Controller/ Train Operator/ Traffic Controller : Max. Age 28 Years.
NCRTC Recruitment 2021 Application fee
NCRTC भर्ती में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है. जबकि एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
NCRTC Recruitment 2021 Educational Qualifications
NCRTC भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग रखी गई है. इसकी विस्तृत जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
- Maintenance Associate (Mechanical) : 3 Years Diploma in Mechanical Engineering.
- Maintenance Associate (Electrical) : 3 Years Diploma in Electrical Engineering.
- Maintenance Associate (Electronics) : 3 Years Diploma in Electronics Engineering .
- Maintenance Associate (Civil) : 3 Years Diploma in Civil Engineering.
- Programming Associate : 3 Years Diploma in Computer Sc./ IT/BCA/B.Sc. (IT) .
- Technician (Electrician) : ITI(NCVT/SCVT) Certificate in Electrician trade .
- Technician (Electronic Mechanic) : ITI (NCVT/ SCVT) Certificate in Electronics Mechanic trade.
- Technician (Air conditioning & Refrigeration) : ITI (NCVT/SCVT) Certificate in Air Conditioning & Refrigeration Mechanic trade.
- Technician (Fitter) : ITI(NCVT/SCVT) Certificate in Fitter trade.
- Technician (Welder) : ITI(NCVT/SCVT) Certificate in Welder trade or equivalent.
- Station Controller/ Train Operator/ Traffic Controller : 3 Years Diploma in Electrical/ Electronics or equivalent or B.Sc. (Physics/ Chemistry/ Maths).
NCRTC Recruitment 2021 Selection Process
एनसीआरटीसी भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद विभिन्न श्रेणी के पदों के लिए भारतीय रेलवे मेडिकल मैनुअल के अनुसार निर्धारित चिकित्सा मानकों में मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. एनसीआरटीसी सिलेक्शन प्रोसेस की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें।
How to Apply NCRTC Bharti 2021
- सबसे पहले एनसीआरटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- इसके पश्चात कैरियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- विज्ञापन संख्या O&M-01/2021 पर क्लिक करें.
- इसके पश्चात सबसे पहले यहां पर रजिस्ट्रेशन करें. पंजीकरण पूरा होने के बाद आवेदक पंजीकरण संख्या/ लॉगिन आईडी और
- पासवर्ड को याद रखें.
- इसके बाद लॉगिन करें.
- अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- ऑनलाइन फीस का भुगतान करें और अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Important Links
Start NCRTC Bharti Online form |
15 September 2021 |
Last date Online Application form |
30 September 2021 |
Apply Online | |
Official Notification |
|
Official Website |