PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त, यहां से चेक करें: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को ₹2000 की तीन किस्तों के रूप में दी जाती है। अभी तक किसानों को ₹2000 की 10 किस्त दी जा चुकी है। अब ₹2000 की 11वीं किस्त 31 मार्च 2022 को जारी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जून के शुरू में यह किस्त जारी की जा सकती है। पिछले साल यह किस्त 15 मई को जारी की गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 की किस्त अगले महीने के शुरू में जारी की जा सकती है। अब तक 11 किस्तें गरीब किसानों तक पहुंच चुकी हैं, अब 12वीं किस्त का इंतजार है. अगस्त से नवंबर 2022 की यह 12वीं किस्त किसानों के लिए काफी अहम है, क्योंकि कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक मदद काफी अहम साबित होगी.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
हर साल मिलती है तीन किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार हर साल ₹6000 किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करती है। इसमें 2000-2000 रुपये की तीन किस्त जारी की जाती है। इसमें पहले किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में आती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच डाली जातीहै। इसके बाद तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है।
11वीं किस्त आने वाली है खाते में
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक 10 किस्ते ट्रांसफर हो चुकी हैं। 10वीं किस्त के 2000 रुपए 1 जनवरी 2022 को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। अब किसानों को 11वीं किस्त मिलेगी। यह किस्त अगले महीने मई में जारी की जा सकती है। पिछले साल यह किस्त 15 मई को जारी की गई थी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड/ वोटर कार्ड
- कृषक होने का प्रमाण पत्र/ जमीन से जुड़े जरूरी कागजात
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
यदि आप किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र हैं, तो आप इसके लिए खुद आवेदन कर सकते हैं। आप किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र या सीएससी केंद्र पर जाकर, अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें।
- इसके बाद होम पेज पर Farmers Corner में New Farmers Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने जो फॉर्म आएगा, उसमें आपको अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भी भरनी होगी।
- पूछी गई जानकारी डाल कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र या सीएससी जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस ऐसे चेक करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हुआ है या नहीं हुआ है, यह आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. जिससे आपको पता चलेगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किस तारीख को और किस अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है.
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें।
- इसके बाद Farmers Corner में Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें।
- इससे आपकी मोबाइल स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना का पूरा स्टेटस खुल जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी कैसे करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ईकेवाईसी अभ्यर्थी अपने निकटतम ई मित्र केंद्र/ सीएससी केंद्र या अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वयं कर सकता है.
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना है.
- इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर Farmers Corner बॉक्स में eKYC ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब किसान को अपना आधार नंबर डालना है और सर्च पर क्लिक करना है।
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर डालना है और गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करना है।
- अब ओटीपी डालकर Submit of Auth पर क्लिक करना है।
- eKYC is Sucessfully Submitted (सक्सेसफुल) का मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा।
- यदि लाभार्थी किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, तो वह घर बैठे अपने मोबाइल से आधार ईकेवाईसी कर सकता है.
कौन नहीं ले सकता पीएम किसान का लाभ?
- यदि कोई किसान खेती करता है, लेकिन वह खेत उसके नाम पर नहीं होकर उसके पिता या दादा के नाम हो, तो उसे 6000 रुपये सालाना का लाभ नहीं मिलेगा। वह जमीन किसान के नाम होना अनिवार्य है।
- किसी के पास एग्रीकल्चर लैंड है, लेकिन उस पर नॉन एग्रीकल्चर एक्टिविटी होती हैं, तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर कृषि योग्य भूमि पर खेती नहीं हो रही है तब भी लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो भी उस किराए पर खेती करने वाले को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- सभी संस्थागत भूमि धारक इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे।
- अगर कोई किसान या उसके परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है या था, तो उस किसान परिवार को लाभ नहीं मिलेगा।
- राज्य/केंद्र सरकार के कर्मचारी या रिटायर्ड कर्मचारी, पीएसयू/पीएसई के रिटायर या सेवारत कर्मचारी, सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, लोकल बॉडीज के कर्मचारी होने पर भी योजना का लाभ नहीं नहीं मिलेगा।
- पूर्व या सेवारत मंत्री/राज्यमंत्री, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद योजना के पात्र नहीं हैं।
- डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वे किसानी भी करते हों।
- 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
- यदि किसी किसान ने या उसके परिवार में से किसी ने अंतिम मूल्यांकन वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान किया है तो उस किसान परिवार को योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना महत्वपूर्ण लिंक
किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन |
Click Here |
पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस |
|
पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी |
Click Here |
Official Website | |
Join WhatsApp Group |
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी [email protected]