Rajasthan 19 New District राजस्थान में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाए गए यहां देखें नए जिलों के नाम: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बहुत बड़ी घोषणा कर दी है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों और 3 संभागों के साथ कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी साल में यह बड़ी घोषणा मानी जा रही है। नए जिलों में बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल है। वहीं नए संभाग बांसवाड़ा, पाली और सीकर प्रस्तावित है। Rajasthan 19 New districts Latest News It has been announced to create 19 new districts and three new divisions in Rajasthan.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा
नए जिले- बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, शाहपुरा
नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर
राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा कर दी है
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज बहुत बड़ा निर्णय लिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग बनाने के साथ ही कई बड़ी घोषणाएं कर दी है। राजस्थान में नए जिलों की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे इनका वितरण रक्षाबंधन से शुरू कर दिया जाएगा।
राजस्थान में पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं और 12वीं की छात्राओं को विधवा महिलाओं को यह स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
राजस्थान के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिणामों की घोषणा होगी।
राजस्थान में चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त इलाज की योजना शुरू होगी।
राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल की घोषणा
प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे
मदरसा अनुदेशक के 6 हजार 843 पद भरे जाएंगे
500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाएंगे
उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास किया जाएगा. इसके लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया
राजस्थान में दो लाख परिवार घरेलू बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए. आगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये हैं 19 नए जिले
- अनूपगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना
- दूदू
- गंगापुरसिटी
- जयपुर उत्तर
- जयपुर दक्षिण
- जोधपुर पूर्व
- जोधपुर पश्चिम
- केकड़ी
- कोटपूतली
- खैरथल
- नीमकाथाना
- फलौदी
- सलूम्बर
- सांचौर
- शाहपुरा
ये हैं तीन संभाग
- बांसवाड़ा
- पाली
- सीकर