Rajasthan ANM Admission Form 2025: राजस्थान एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1650 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

Rajasthan ANM Admission Form 2025: राजस्थान एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स के लिए केवल महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं इसके लिए महिलाओं को ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 15 जुलाई से लेकर 30 जुलाई 2025 तक भरे जाएंगे।

निदेशालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान, जयपुर द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2025-26 के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है राजस्थान में इसके अधीन 34 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं जिनके लिए योग्य महिला अभ्यर्थियों से ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं।

Rajasthan ANM Admission Form 2025

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स की अवधि 2 वर्ष की है जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2025 में आरंभ होगा इसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान स्टाईपेंड भी दिया जाएगा इसके लिए 12वीं पास महिला अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकती हैं राजस्थान एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म 15 जुलाई से लेकर 30 जुलाई 2025 को शाम 6:00 बजे तक भरे जाएंगे।

Rajasthan ANM Admission form 2025 Overview

Organisation NameDepartment of Medical, Health and Family Welfare, Government of Rajasthan
Course NameRajasthan ANM (female health worker)
Exam NameANM 2025
Academic session2025-26
Course Duration2 Years
Application ModeOffline
Application Dates15 July to 30 July 2025
Course LevelDiploma
Eligibility12th Pass
Seats1650
Admission ProcessMerit-Based
CategoryAdmission
Official Websiterajswasthya.rajasthan.gov.in

Rajasthan ANM Admission form 2025 Important Dates

Date of release of official notification8 July 2025
Starting date of application form15 July 2025
Last date of application form30 July 2025

Rajasthan ANM Admission form 2025 Application Fee

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2025 में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं एमबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹20 रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्टल आर्डर के माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fee
General/ OBC/ EWS/ MBCRs. 20/-
SC/ STRs. 0/-
Mode of PaymentPostal order

Rajasthan ANM Admission form 2025 Age Limit

राजस्थान एएनएम ऐडमिशन कोर्स 2025 के लिए महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 34 वर्ष रखी गई है इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है इसमें आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में दसवीं कक्षा की अंक तालिका/ प्रमाण पत्र मान्य होगा।

Rajasthan ANM Admission form 2025 Educational Qualification

राजस्थान एएनएम ऐडमिशन 2025 के लिए अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Rajasthan ANM Course 2025 Number of Seats

राजस्थान के सभी 34 राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों पर आवंटित सीटों की संख्या 1650 रखी गई है इसमें प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र के अनुसार सीटों की संख्या इस प्रकार है।

जिले का नामसीटों की संख्या
अजमेर60
भीलवाड़ा45
टोंक45
नागौर45
बीकानेर60
चुरू45
गंगानगर45
हनुमानगढ़45
भरतपुर60
धौलपुर45
करौली45
सवाई माधोपुर45
जयपुर-प्रथम60
अलवर45
दौसा45
सीकर45
झुंझुनू45
कोटा60
बून्दी45
बारां45
झालावाड़45
उदयपुर60
बांसवाड़ा45
चित्तौड़गढ़45
राजसमंद45
डूंगरपुर45
जोधपुर60
बाड़मेर45
जैसलमेर45
सिरोही45
जालौर45
पाली45
प्रतापगढ़45
केकड़ी60
कुल सीटें1650

Rajasthan ANM Admission form 2025 Selection Process

  • राजस्थान एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी।
  • 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मेरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मेरिट सूचियां तैयार करके संबंधित संयुक्त निदेशक जोन से प्रमाणित करवाई जाएगी।
  • संयुक्त निदेशक जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मेरिट सूचियां निदेशालय को भेजी जाएगी इसके बाद निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से नोटिस जारी किया जाएगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केंद्र पर निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी।

How to Apply Rajasthan ANM Admission form 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट और ट्रेनिंग ऑप्शन में एएनएम ट्रेनिंग पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद राजस्थान एएनएम एडमिशन 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज स्वयं सत्यापित करके लगाने हैं।
  • आवेदन पत्र संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जो उस जिले के प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में भेज देना है।
  • अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड/ साधारण डाक या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से जमा करवा सकते हैं।
  • ध्यान रहे निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 को शाम 6:00 तक रखी गई है।

Rajasthan ANM Admission form 2025 Important Links

Start Rajasthan ANM Admission form 202515 July 2025
Last Date Rajasthan ANM Admission form 202530 July 2025
Official Notification & Admission formDownload Here
Official Websiterajswasthya.rajasthan.gov.in
Check All News UpdatesSK Result
skresult-whatsapp