Rajasthan BSTC Cut off 2021 Check Category Wise Cut Off Marks Gen OBC EWS SC ST, Rajasthan BSTC Result 2021 predeled.com Cut off marks, Merit List, Predeled.com Result 2021 Raj BSTC Pre D.El.Ed Merit List Cut off Marks, BSTC College Cut off Marks 2021- Rajasthan Pre D.El.Ed Exam Cutoff list General /OBC/SC/ST Passing Marks राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2021 पूछ रहे हैं. अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं कि राजस्थान बीएसटीसी 2021 की कट ऑफ क्या रह सकती है. राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2021 में जिसके जितने अधिक नंबर प्राप्त होते हैं, उसे उसकी पसंद के अनुसार कॉलेज मिलने के उतने अधिक चांस होते हैं. फिलहाल हम आपको राजस्थान बीएसटीसी 2021 की संभावित कटऑफ बता रहे हैं. जिससे आप एक अंदाजा लगा सके.
Rajasthan BSTC Cut off 2021
राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम का रिजल्ट 27 सितंबर 2021 को जारी कर दिया गया है. ऐसे में विद्यार्थी यह जानना चाहते हैं, कि राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2021 क्या रहेगी. राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों को रिजल्ट के साथ काउंसलिंग नंबर भी प्राप्त हुआ है. इसी के आधार पर काउंसलिंग फॉर्म भरा जाएगा. अभ्यर्थियों के जितने अधिक नंबर प्राप्त हुए हैं उन्हें उनकी पसंद के अनुसार नजदीकी कॉलेज मिलने के उतने ही अधिक चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए हम आपको राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2021 की एक संभावित जानकारी दे रहे हैं. लेकिन ध्यान रहे यह केवल एक संभावित कट ऑफ है.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Rajasthan BSTC Result 2021 Category Wise Cut Off Marks
राजस्थान बीएसटीसी में लगभग 3 से चार काउंसलिंग करवाई जाती है. यह खाली सीटों की संख्या पर निर्भर करती है. यदि प्रथम काउंसलिंग होने के बाद सीट खाली रह जाती है तो उसके बाद दूसरी और फिर तीसरी काउंसलिंग करवाई जाती है. राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट के द्वारा कॉलेज बदलने का भी मौका दिया जाता है. राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग लगभग 3000 रुपए होता है. यदि अभ्यर्थी का काउंसलिंग में नंबर नहीं आता है तो यह शुल्क उसे वापस रिफंड कर दिया जाता है. राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2021 की कट ऑफ क्या रहेगी
राजस्थान में सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में सामान्य और संस्कृत दोनों के लगभग 24 हजार से भी अधिक सीटें हैं. राजस्थान बीएसटीसी के लिए सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग करवानी चाहिए. क्योंकि यदि काउंसलिंग में नंबर नहीं आता है तो फीस उसे वापस मिल जाती है. यहां पर हम आपको राजस्थान बीएसटीसी की कैटेगरी वाइज संभावित कट ऑफ बता रहे हैं।
Categories |
Cut-Off (Expected) |
General Male |
410 – 430 |
General Female |
400 – 415 |
EWS Male |
380 – 400 |
EWS Female |
370 – 395 |
OBC Male |
380 – 410 |
OBC Female |
380 – 395 |
SC Male |
365 – 380 |
SC Female |
340 – 352 |
ST Male |
360 – 375 |
ST Female |
310 – 330 |
Check Rajasthan BSTC Result : Click Here