Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022: RPSC College Lecturer Recruitment 2022 Apply Online for 1000 Posts, राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में कॉलेज शिक्षा के 30 विषयों के 1000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग द्वारा सहमति मिलने के पश्चात राज्य सरकार ने कॉलेज शिक्षा आयुक्त को पत्र जारी कर दिया है. वित्त विभाग द्वारा सहमति मिलने के बाद अब 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी. राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहे.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022 Vacancy Details
- चित्रकला : 18
- अर्थशास्त्र : 51
- अंग्रेजी : 76
- भूगोल : 70
- हिंदी : 103
- इतिहास : 91
- गृह विज्ञान : 20
- संगीत वाद्य : 02
- संगीत कंठ : 04
- दर्शन शास्त्र : 05
- राजनीति शास्त्र : 95
- मनोविज्ञान : 06
- लोक प्रशासन : 23
- राजस्थानी : 03
- संस्कृत : 37
- सिंधी : 01
- समाजशास्त्र : 44
- उर्दू : 11
- वनस्पति शास्त्र : 36
- रसायन शास्त्र : 51
- भूगर्भ शास्त्र : 03
- गणित : 30
- भौतिक शास्त्र : 30
- प्राणी शास्त्र : 34
- एबीएसटी : 51
- व्यावसायिक प्रशासन : 42
- ईएएफएम : 38
- विधि : 12
- कृषि : 12
- सैन्य विज्ञान : 01
- Total : 1000 Posts
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022
राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. अब राजस्थान के कॉलेजों में 1000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती कुल 30 विषयों के 1000 रिक्त पदों पर होगी. सब्जेक्ट वाइज पदों की संख्या ऊपर बता दी गई है. अभ्यर्थी देख सकते हैं कि किस सब्जेक्ट के लिए कितने पदों को मंजूरी मिली है. इसमें सबसे अधिक पद हिंदी, राजनीति शास्त्र और इतिहास के लिए रखे गए हैं. सब्जेक्ट वाइज पदों की संख्या आप ऊपर से देख सकते हैं. अब आरपीएससी द्वारा जल्द ही राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 की लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हैं.
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रहेगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022 Application Fee
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु : 250 रुपये
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु : 150 रुपये
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु : 150 रुपये
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022 Educational Qualification
राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट कर दी जाएगी.
- (i) Good academic record with at least 55% marks (or an equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed) at the Master’s Degree level in the relevant subject from an Indian University, or an equivalent degree from an accredited foreign university.
- (ii) Besides fulfilling the above qualifications, the candidate must have cleared the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC, CSIR, or similar test accredited by the UGC like SLET/SET.
- (iii) Candidates, who are, or have been awarded a Ph.D. Degree in accordance with the University Grants Commission (Minimum Standards and Procedure for Award of Ph.D. Degree) Regulations, 2009, shall be exempted from the requirement of the minimum eligibility condition of NET/SLET/SET for recruitment and appointment of Assistant Professor.
- (iv) NET/SLET/SET shall also not be required for such masters programmes in disciplines for which NET/SLET/SET is not conducted.
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें.
Pay Scale : 15600-39100 (AGP-6000) राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन देय होगा.
Important Links
Start RPSC College Lecturer form |
Coming Soon |
Last Date Online Application form |
Coming Soon |
Apply Online |
Coming Soon |
Official Notification |
Coming Soon |
Official Website |
|
Join Telegram/ WhatsApp Group |
Rajasthan College Lecturer Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे।
राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जल्द ही शुरू होंगे.
RPSC College Lecturer Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
राजस्थान कॉलेज लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का लिंक जल्द ही एक्टिव होगा.