Rajasthan ECG Technician bharti 2020 Notification Online form, Syllabus, Exam Date राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में पैरामेडिकल संवर्ग के ईसीजी टेक्नीशियन भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 6 अगस्त से 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan ECG Technician bharti 2020 के लिए 195 ईसीजी टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 177 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 18 पद सम्मिलित हैं. अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से Rajasthan ECG Technician bharti 2020 ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन का भी अध्ययन करें.
Rajasthan ECG Technician bharti 2020 Appication Fee
- सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹450
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350
- समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु ₹250
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के समान ही आवेदन शुल्क ₹250 देय होगा.
Rajasthan ECG Technician bharti 2020 Pay Scale
ईसीजी टेक्नीशियन पद का सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल L-8 निर्धारित किया गया है. मासिक नियत पारिश्रमिक नियमानुसार होगा.
Rajasthan ECG Technician bharti 2020 Educational Qualification
ईसीजी टेक्नीशियन पद हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि तक आवेदक की निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.
(i) Senior Secondary in Science with either Biology or Mathematics from a recognized board or its equivalent with Two years Diploma of ECG Technician from an institute recognized by the state Government/ Central Government/ Rajasthan Para Medical Council and
(ii) Registered in Rajasthan Para Medical Council.
(iii) Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthan Culture. नोट:- अभ्यर्थी आवेदन की अन्तिम तिथि राजस्थान पैरा मेडिकल कौन्सिल में पंजीकृत होना चाहिये। किन्तु रिट याचिका 13299/2017 मंजू बनाम राज्य में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के निर्णय के अनुसार भर्ती हेतु आवेदन को अन्तिम तिथि तक पंजीयन नहीं होने की स्थिति में आवेदक को पंजीयन हेतु अन्तिम तिथि तक राजस्थान पैरा मेडिकल कौन्सिल में आवेदन करना होगा एवं दस्तावेज सत्यापन के समय पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
Rajasthan ECG Technician bharti 2020 Age Limit
Rajasthan ECG Technician Vacancy 2020 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी. अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
How to Apply Rajasthan ECG Technician Recruitment 2020 form
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ही करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ईमित्र किओस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दिनांक 6 अगस्त से 4 नवंबर तक किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन भी 6 अगस्त से 4 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जा सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही ऑनलाइन आवेदन करें. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन का अध्ययन भी जरूर करें.
Start Rajasthan ECG Technician form |
06 August 2020 |
Last date Online Application form Download Provisional Selected Candidates List |
04 November 2020 |
Official Notification | |
Official Website |