Rajasthan Education Department Vacancy 2020 for REET, Principal, 1st grade, 2nd grade : माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3 महीने में लगभग ढाई हजार पद खाली हो गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही जारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों में खाली पदों की संख्या 67722 बताई गई है. इससे पहले जब अगस्त में जारी रिपोर्ट में खाली पदों की संख्या 65175 दर्शाई गई थी. उसके बाद यह रिपोर्ट कब जारी की गई है. इन तीन महीनों में लगभग ढाई हजार पद खाली हो गए हैं. इस प्रकार लगातार खाली पदों की संख्या में बढ़ोतरी होने के चलते अब विभाग पर नई भर्तियों का भी दबाव बढ़ता जा रहा है.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
बजट में शिक्षा विभाग में 21000 पदों पर भर्तियां की घोषणा की गई थी. तो अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इन पदों पर भर्तियां की जा सकती हैं. पिछले दिनों शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी तीन से चार महीने में रीट के आयोजन की घोषणा की है. इससे रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की उम्मीद जगी है.
वर्तमान में शिक्षा विभाग में लगभग 67722 पद खाली है. इसमें हर श्रेणी के पद शामिल है. हालांकि विभाग प्रारंभिक शिक्षा में इस प्रकार के रिपोर्ट जारी नहीं करता है. अगर प्रारंभिक शिक्षा के खाली पदों के आंकड़ों को भी इसमें शामिल किया जाए तो शिक्षा विभाग में खाली पदों की संख्या एक लाख तक जा सकती है.
Rajasthan Education Department Vacancy 2020
- प्रिंसिपल : 651
- एडीईओ : 18
- हैडमास्टर : 1118
- व्याख्याता : 10388
- पीटीआई ग्रेड प्रथम : 229
- पीटीआई ग्रेड द्वितीय : 646
- पीटीआई ग्रेड तृतीय : 1668
- वरिष्ठ अध्यापक : 13556
- लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय : 740
- लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय : 996
- थर्ड ग्रेड शिक्षक लेवल I : 3871
- थर्ड ग्रेड शिक्षक लेवल II : 4589
- सीनियर लेब असिस्टेंट : 388
- लैब असिस्टेंट तृतीय : 1912
- वरिष्ठ सहायक : 1432
- कनिष्ठ सहायक : 6980
- लैब बॉय : 955
- पिओन : 16607.
शिक्षा विभाग में खाली पदों की संख्या और बजट में की गई 21000 भर्तियों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान में जल्द ही शिक्षा विभाग में नई भर्ती आ सकती है. फिलहाल बेरोजगार युवा सबसे अधिक रीट भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि राजस्थान में पिछले 2 साल से रीट भर्ती का आयोजन नहीं किया गया है.
Rajasthan Police Bharti 2019 Notification