Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 सरकार अब Instagram, Facebook, Twitter, YouTube, चलाने वालों को भी 10 हजार से लेकर 5 लाख तक देगी, आदेश जारी: राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की एक मुहिम चलाई गई है। यदि आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम इत्यादि फॉलोअर्स है। तब आपको सरकार 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए प्रतिमाह देगी। बिल्कुल दोस्तों यदि आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 हजार सब्सक्राइबर भी है। उस स्थिति में भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आप नोटिफिकेशन में दी गई गाइडलाइन और शर्तों के अनुसार सरकार के विज्ञापन या वीडियो शेयर करेंगे, तो आपको इसका लाभ मिलेगा। Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 की पूरी जानकारी और ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध करवा दिया है।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023
आप यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं और आपके पास न्यूनतम 10000 फॉलोअर्स भी हैं तब भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे ज्यादा फॉलोअर्स होने पर आपको पांच लाख रुपए प्रतिमाह तक दिए जाएंगे। आप यूट्यूब पर वीडियो एवं थंबनेल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील या पोस्ट, ट्विटर पर ट्वीट करके रुपए कमा सकते हैं। अभी तक आप सोशल मीडिया का यूज़ अपने दोस्तों से जुड़ाव रखने और अपने मनोरंजन के लिए करते थे। लेकिन अब सरकार सोशल मीडिया की सहायता से पैसे कमाने का शानदार अवसर दे रही है। अभी तक सरकार प्रिंट मीडिया और टेलीविजन मीडिया को ही विज्ञापन देती थी। लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ते सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर विज्ञापन चलाने वालों को भी मौका दिया गया है। Rajasthan Government Social Media Yojana 2023 योजना की पूरी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 Latest News
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक त्वरित रूप से पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के भीतर या राज्य के बाहर से संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और यूट्यूब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को आवश्यकता एवं उपयोगिता की स्थिति में विज्ञापन स्वीकृत किए जाएंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया हैंडल संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन जारी करने के लिए पॉलिसी गाइडलाइन जारी की गई है। Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब या फॉलोअर्स के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और युटुब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/ संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स का विभाजन चार श्रेणियों A, B, C और D में किया जाएगा।
- श्रेणी A : इसमें न्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आएंगे।
- श्रेणी B : इसमें न्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रखे गए हैं।
- श्रेणी C : इसमें न्यूनतम 1 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।
- श्रेणी D : इसमें न्यूनतम 10000 सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया अकाउंट शामिल होंगे।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 कुछ महत्वपूर्ण नियम
- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल पर विज्ञापन के लिए विभागीय स्तर पर आयुक्त/ निदेशक द्वारा एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति की अनुशंषा के आधार पर राज्य सरकार के स्तर पर आवश्यक अनुमति लेने के बाद आयुक्त / निदेशक द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
- केन्द्र या राज्य सरकार में पंजीकृत कंपनी या फर्म के स्वामित्व व संचालन अथवा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
- सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को नियमित रूप से अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
- ए श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- बी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल में न्यूनतम 60 वीडियो या 100 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- सी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल/पेज /चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- डी श्रेणी में इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन करने हेतु पिछले छः माह तक सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल में प्रतिमाह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट किया जाना अनिवार्य है।
- राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विकास / समाचार संबंधी कंटेंट को प्राथमिकता से पोस्ट करने वाले राजस्थान राज्य के सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को विज्ञापन की दृष्टि से प्राथमिकता दी जाएगी।
- सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल कम से कम एक वर्ष से संचालित होना अनिवार्य है।
- विज्ञापन हेतु आवेदन के समय पिछले छह माह की सोशल मीडिया एनालिटिक्स रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पिछले छह माह में सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल का अपनी आवेदित कैटेगिरी का औसत 50 प्रतिशत सब्स्क्राइबर या फॉलोअर्स होना आवश्यक है।
- आवेदक को एक बार में एक माह के लिए विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइब या फॉलोअर्स के आधार पर इस प्रकार रुपए दिए जाएंगे
सभी नियमों की पूर्ति करने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अपनी श्रेणी के अनुरूप अधिकतम सीमा तक निर्धारित राशि के ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
- श्रेणी ए में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 5 लाख रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- श्रेणी बी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 2 लाख रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- श्रेणी सी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 50 हजार रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
- श्रेणी डी में आने वाले सोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति माह के विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे।
Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 विज्ञापन दरें
विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के लिए दर निम्न प्रकार तय की गई है:
यूट्यूब (Youtube):
कैटेगिरी ए
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 10 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 10 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 10 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 20 हजार रुपए
कैटेगिरी बी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 5 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 5 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 5 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 10 हजार रुपए
कैटेगिरी सी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 3 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 3 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल- बैंड लगाना – 3 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 5 हजार रुपए
कैटेगिरी डी
- एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 1 हजार रुपए
- जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 1 हजार रुपए
- एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 1 हजार रुपए
- एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 3 हजार रुपए
फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram):
कैटेगिरी ए
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 10 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 10 हजार रुपए
कैटेगिरी बी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 5 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 5 हजार रुपए
कैटेगिरी सी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 3 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 3 हजार रुपए
कैटेगिरी डी
- एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – 1 हजार रुपए
- एक पोस्ट (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 1 हजार रुपए
ट्विटर (Twitter):
कैटेगिरी ए
- एक ट्वीट – 10 हजार रुपए एक वीडियो 10 हजार रुपए
कैटेगिरी बी
- एक ट्वीट – 5 हजार रुपए एक वीडियो – 5 हजार रुपए
कैटेगिरी सी
- एक ट्वीट – 3 हजार रुपए एक वीडियो – 3 हजार रुपए
कैटेगिरी डी
- एक ट्वीट – 1 हजार रुपए एक वीडियो – 1 हजार रुपए