Rajasthan Police Constable Paper Leak राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की 14 मई सेकंड पारी का पेपर लीक, अब दोबारा होगा: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 14 मई की दूसरी पारी का पेपर लीक हो चुका है। पेपर लीक होने के कारण पुलिस मुख्यालय द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 14 मई के दूसरे पेपर को निरस्त कर दिया है। अब यह पेपर वापस से आयोजित किया जाएगा। जिसकी परीक्षा तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसमें लगभग 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Rajasthan Police Constable Paper Leak
पुलिस मुख्यालय ने बताया कि प्रदेश में 4 दिन से चल रही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 14 मई को दूसरी पारी का पेपर लीक माना गया है। इस दौरान जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र पर अधीक्षक द्वारा पेपर को समय से पूर्व खोले जाने के कारण इसे आउट माना गया हैं। यह परीक्षा करीब 2.75 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी। आप भी यह परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने बताया कि मामले में दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
परीक्षा से सवा घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और एसओजी के पास पहुंच गया। जांच करती हुई एसओजी झोटवाड़ा स्थिति दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची और वहां के सेंटर अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, परीक्षा कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधि एवं स्ट्रांग रूम प्रभारी एएसआई को पकड़ा गया है। इनसे एसओजी पूछताछ कर रही है। एक आरोपी फरार है। बीजेपी एमएलए ठाकुर ने बताया, 14 मई की दूसरी पारी का पेपर परीक्षा से पहले वायरल हो गया था। कुछ लोगों को पकड़ा है, नई तिथि बाद में घोषित होगी।