Rajasthan PTET Admit Card 2020 राजस्थान पीटीईटी एग्जाम एडमिट कार्ड 11 सितंबर 2020 को जारी कर दिए हैं. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 16 सितंबर को दो पारियों में आयोजित करवाई जाएगी. प्रथम पारी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक रहेगी. इसमें सुबह की पारी में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम एवं दोपहर की पारी में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा होगी. Rajasthan PTET Exam 2020 के लिए सभी जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर पर परीक्षा द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया जाएगा. Rajasthan PTET Admit Card 2020 की Latest news Update के लिए विद्यार्थी पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें. Rajasthan PTET Admit Card 2020 Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.
Rajasthan PTET Admit Card 2020
Rajasthan PTET Admit Card 11 सितंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा में एग्जाम सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने राज्य की सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं. ताकि परीक्षा आसानी से सफलतापूर्वक करवाई जा सके. कोरोना के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया था. अब राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2020 को किया जाएगा. अभ्यर्थियों को Rajasthan PTET Admit Card 2020 पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों को Rajasthan PTET Admit Card 2020 और फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मास्क पहन कर आना जरूरी है.
Rajasthan PTET Admit Card 2020 Kaise Download Kare
Rajasthan PTET Admit Card 2020 अभ्यर्थियों को केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही डाउनलोड करने हैं. Rajasthan PTET Admit Card 2020 जारी होने पर हम आपको एडमिट कार्ड जारी होने का डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा देंगे. ध्यान रहे विद्यार्थियों को Rajasthan PTET Admit Card केवल पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करने हैं. Rajasthan PTET Admit Card 2020 कैसे डाउनलोड करें इसका तरीका नीचे दिया हुआ है.
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
- इसमें आपको बीच में इंपॉर्टेंट डाउनलोड वाले बॉक्स में PTET Admit Card 2020 का लिंक दिखाई देगा.
- राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2020 के लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा.
- इसमें आपको अपना फोन नंबर या फिर रोल नंबर डालना है और Proceed पर क्लिक करना है.
- इससे आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा जिसे आप मिलान करके, इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Rajasthan PTET 2020 Syllabus & Exam Pattern
Rajasthan Pre B.Ed. परीक्षा में 200 प्रश्न कुल 600 नंबर के पूछे जाएंगे. यानी प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा. जबकि Rajasthan PTET Exam 2020 में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा. पीटीईटी की लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना आवश्यक है.
- Type of Questions : MCQ
- Duration : 3 hours
- No. of questions : 200
- Total marks : 600
- No Negative Marking.
Section |
No. of Question | Marks |
Mental Ability |
50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Test | 50 |
150 |
General Awareness |
50 | 150 |
Language Proficiency (English or Hindi) | 50 |
150 |
Total | 200 Question |
600 Marks |
Rajasthan PTET Exam 2020 Syllabus
PTET is a a very competitive exam which has been prepared as an exercise to pickup the best. There is no particular syllabus for it but following is the board outline.
Section A : Mental Ability
Reasoning
Imagination
Judgement and Decision Making
Creative Thinking
Generalization
Drawing Inferences, etc.
Section B : Teaching Aptitude and Aptitude
Social Maturity
Leadership
Professional Commitment
Interpersonal Relations
Communication
Awarness, etc.
Section C: General Awareness
Current Affairs (national and international)
Indian History and Culture
India and its Natural Resources
Great Indian Personalities (Past and Present)
Environmental Awareness
Knowledge about Rajasthan, etc.
Section D: Language Proficiency
Vocabulary
Functional Grammar
Sentence Structure
Comprehension, etc.
1. मेंटल एबिलिटी – इसमें उम्मीदवारों से मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। मेंटल एबिलिटी में रिजनिंग, कल्पना, निर्णय और निर्णय करना, रचनात्मक सोच, सामान्यकरण, आरेखण से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते है.
2. टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। सामाजिक परिपक्वता (सोशल मैच्योरिटी), नेतृत्व (लिडरशिप), व्यावसायिक प्रतिबद्धता (प्रोफेशनल कमिटमेंट), पारस्परिक संबंध (इंटर पर्सनल), संचार (कोमायूनिकेशन), जागरूकता (अवेयरनेस) आदि से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे.
3. सामान्य जागरूकता – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), (भारतीय हिस्ट्री एंड कल्चर, भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन, महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान), पर्यावरण जागरूकता, राजस्थान से जुड़ा सामान्य ज्ञान आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
4. लेंगुएज प्रोफेशियंसी – इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। शब्दावली, कार्यात्मक व्याकरण, वाक्य संरचनाएं, समझ आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
How to Download Rajasthan PTET Admit Card 2020 online?
Taking into account the prevailing situation and to ensure easy access to the admit card, the Government Dungar College, Bikaner will make the hall tickets available online via the official website. Candidates can follow the step-wise instructions given below to ensure that they are able to access the PTET 2020 admit card easily, without any technical problems:
- Visit official website i.e. ptetdcb2020.com or ptetdcb2020.org
- Find and Click on Link for Rajatshan PTET 2020 Admit Card
- Enter your credentials in the given box and then hit the Submit button
- Your PTET 2020 Admit Card will be displayed on the screen
- Download the hall ticket in PDF format and take printout for future reference.
Rajasthan PTET 2020 Eligibility Criteria
For PTET Exam
Candidates with minimum 50% marks at the Bachelor‘s degree examination of any other University recognised as equivalent is eligible to apply for admission to B.Ed./Shiksha Shastri Courses through PTET.
S.C., S.T., OBC, special backward classes as well as physically challenged and widow or divorcee women candidates of Rajasthan securing a minimum of 45% marks in aggregate in the Bachelors /Masters Degree level examination are eligible to apply for admission.
For Pre B.A. B.Ed/B.Sc B.Ed Exam
Candidates who have passed 10+2 from any board/instituions with minimum 50% marks in case of general class are eligible to appear in Pre B.A. B.Ed/B.Sc B.Ed Exam.
Minimum 45% marks is required in case of S.C., S.T., OBC, special backward classes to appear in Pre B.A. B.Ed/B.Sc B.Ed Exam.
Rajasthan PTET Exam 2020 Result, Answer Key & Expected Cut Off Marks
Rajasthan PTET Exam 16 सितंबर 2020 को सभी जिलों में आयोजित करवाया जाएगा. Rajasthan PTET Admit Card 11 सितंबर 2020 को जारी कर दिए जाएंगे. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम होने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशियल आंसर की जारी की जाएगी. उसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2020 जारी होगा. इसके बाद एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग करवाई जाएगी. इसमें अभ्यर्थियों से वरीयता के आधार पर कॉलेजों के ऑप्शन भरवाए जाएंगे. इसके बाद अभ्यर्थियों के प्राप्तांको एवं कैटेगरी के आधार पर कट ऑफ जारी की जाएगी. कट ऑफ अलग-अलग कॉलेज की अलग-अलग हो सकती है लोकेशन के आधार पर डिपेंड करेगी. जो कॉलेज शहर में होंगे उनकी कटऑफ अधिक और जो गांव में होंगे उनकी कटऑफ कम रहेगी. फिलहाल यहां हम आपको एक संभावित कटऑफ बताने का प्रयास कर रहे हैं.
Category |
Expected Cut-off |
General |
410 – 430 |
SC |
330 – 360 |
ST |
300 – 330 |
SBC |
315 – 335 |
OBC |
380 – 400 |
PWD
EWS |
300 – 320 360 – 380 |
Rajasthan PTET Admit Card 2020 पर दी गयी जानकारी
Rajasthan PTET Admit Card 2020 अभ्यर्थियों को केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना है. PTET Admit Card 2020 डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी अपनी जानकारी की जांच पड़ताल जरूर कर ले. यानी आप के एडमिट कार्ड मिल गई सूचना पर नजर जरूर डालें. जैसे-
- छात्र का नाम
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- टोकन नंबर
- जन्म तिथि
- केटेगरी
- जेंडर
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा सेंटर की जानकारी
Rajasthan PTET Admit Card 2020 and valid id proof
अभ्यर्थियों को Rajasthan PTET Admit Card 2020 के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को PTET Admit Card की फोटो साथ लेकर जाने अनिवार्य होगी. अभ्यर्थी एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर जाएं. आईडी प्रूफ के रूप में अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी इत्यादि ले जा सकते हैं.
- Aadhaar card
- Pan card
- Voter ID
- Driving license
- Passport
- ID issued by educational institute valid id proof.
A pen : On the exam day, candidates have to carry one black / blue ball point pen. Make sure it is a ball point pen only.
पीटीईटी परीक्षा के लिए सामान्य दिशा निर्देश
- अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर Rajasthan PTET Admit Card 2020 और एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा.
- परीक्षा में अभ्यर्थियों को गोले करने के लिए काले बॉल पॉइंट पेन उपयोग में लेना होगा. ओएमआर शीट में गोले काले करने के लिए काला पेन जरूर लेकर जाएं.
- Rajasthan PTET Exam 2020 में विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य है. अभ्यर्थी और वीक्षक दोनों को मास्क लगाना होगा.
- इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर, साबुन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी.
- परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा.
- प्रवेश के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कतार बद्ध तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजर कर प्रवेश दिया जाएगा.
- पेयजल के लिए प्रत्येक केंद्र पर डिस्पोजल गिलास काम में लिए जाएंगे.
- पहले एक रूम में जहां 25 विद्यार्थी एक साथ बैठते थे. वहां अब सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए लगभग 15 विद्यार्थी ही बैठ पाएंगे.
- परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान, केलकुलेटर, घड़ी साथ रखने की अनुमति नहीं होगी. शेष दिशा-निर्देश आपके एडमिट कार्ड पर भी प्रिंट है, उन्हें भी ध्यान रखें.
Rajasthan PTET Admit Card Important dates
Rajasthan PTET Exam date |
16 सितंबर को |
Download Rajasthan PTET 2 Year Admit Card |
Download here |
Download Rajasthan PTET 4 Year Admit Card | |
Official Website |
Rajasthan PTET Exam डेट 2020 क्या है ?
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम का आयोजन 16 सितंबर 2020 को दो पारियों में किया जाएगा.
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2020 के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे ?
Rajasthan PTET Exam 2020 के Admit Card 11 सितंबर 2020 को जारी कर दिए हैं.
Rajasthan PTET Exam 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट कौनसी है ?
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com है.
नोट : राजस्थाान PTET से संबंधित कोई भी लेटेस्ट अपडेट के लिए BSTC की ऑफिशियल वेबसाइट ptetdcb2020.com को जरूर देखें.