REET Certificate 2021 रीट सर्टिफिकेट जारी रीट प्रमाण पत्र यहां से प्राप्त करें: राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के 32000 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक भरे जाएंगे. इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट भर्ती का रिजल्ट केवल 37 दिनों के भीतर जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड REET Certificate 2021 के रीट सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 26 सितंबर 2021 को हुई रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू कर दिया है। बोर्ड ने जिलेवार विद्यार्थी सेवा केंद्रों को REET Certificate 2022 भिजवाना शुरू कर दिया है। REET Certificate 2022 प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी को स्वयं का मूल पहचान पत्र (फोटोयुक्त आईडी) और आवेदन पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. जो अभ्यर्थी राजस्थान से बाहर के हैं उन्होंने रीट फॉर्म भरते समय एग्जाम सेंटर के लिए जिस जिले को प्रथम प्राथमिकता दी है, उस जिले में उसका प्रमाण पत्र मिलेगा। REET Certificate 2021 अभ्यर्थी को अपने खुद के होम डिस्ट्रिक्ट के ही डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर मिलेगा अर्थात अभ्यर्थी ने रिट फॉर्म भरते समय अपना स्वयं का जो एड्रेस दिया है, उसी डिस्ट्रिक्ट में अभ्यर्थी को रीट का सर्टिफिकेट मिलेगा। आवेदक अपने डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर का नाम नीचे दिए गए लिंक की सहायता से चेक कर सकते हैं.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
REET Certificate Validity 2021-2022 रीट सर्टिफिकेट की वैधता
REET Certificate Validity 2021-2022 रीट सर्टिफिकेट की वैधता: रीट भर्ती का रिजल्ट 37 दिनों बाद ही जारी कर दिया गया था। रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसमें से लगभग 3.30 लात अभ्यर्थी लेवल प्रथम के लिए और 7.70 लाख अभ्यर्थी लेवल टू के लिए योग्य घोषित है. रीट सर्टिफिकेट 2021 की वैलिडिटी 3 वर्ष के लिए रखी गई थी। लेकिन इसके बाद में नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट के प्रमाण पत्रों की वैलिडिटी जीवन भर के लिए मान्य कर दी है। एनसीटीई द्वारा किए गए बदलाव को देखते हुए राजस्थान सरकार भी रीट सर्टिफिकेट वैलिडिटी 2021 को आजीवन करने की योजना बना रही है। वर्तमान में रीट सर्टिफिकेट 2021 की वैलिडिटी 3 वर्ष रखी गई है।
REET Certificate 2021-2022 Center List
REET Certificate Center List 2021, Reet 2021 certificate center list, REET Certificate 2022 Center List, RBSE REET Certificate Center रीट सर्टिफिकेट अभ्यर्थी अपने जिले के सेंटर से ही प्राप्त कर सकेंगे. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के प्रमाण पत्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलों में भेजना शुरू कर दिए हैं. सफल हुई अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र अपने जिले में ही प्राप्त कर सकेंगे. रीट सर्टिफिकेट 2021 का लिंक जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा. जहां पर अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी डाल कर यह पता कर सकेंगे कि उनका रीट प्रमाण पत्र किस सेंटर पर मिलेगा। इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए रीट सेंटर के पते पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स ले जाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
REET Certificate 2021 Kab Jari Kiya Jayega
REET Certificate 2021-2022 Kab Jari Kiya Jayega: रीट सर्टिफिकेट 2021 जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी काफी समय से रेट सर्टिफिकेट 2021 का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि रीट सर्टिफिकेट 2021 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। रीट भर्ती 2021 सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
REET Certificate 2021 Kaise Download kare
REET Certificate 2021 Kaise Download kare: रीट सर्टिफिकेट 2021 कैसे डाउनलोड करें। रीट पात्रता प्रमाण पत्र बोर्ड ने जिलों में भेजना प्रारंभ कर दिए हैं. रीट 2021 परीक्षा के सफल अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र अपने जिले से ही प्राप्त कर सकेंगे. रीट सर्टिफिकेट 2021 अभ्यर्थी को किस सेंटर पर मिलेगा यह आप अब रीट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। रीट सर्टिफिकेट सेंटर चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इसकी हमें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे बता रहे हैं। यहां से आपको जो आवेदन पत्र प्राप्त होगा उसे भरकर आपको साथ ले जाना अनिवार्य होगा। इसके साथ में आपको अपना एक फोटो युक्त पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा।
- सबसे पहले रीट की ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser21.com को ओपन करें।
- इसके पश्चात Detail of Certificate Distribution Center REET-2021 के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने रीट का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- इसे आपको भर लेना है, और इसमें दिए गए एड्रेस पर आपको जाकर अपना रीट सर्टिफिकेट प्राप्त करना है।
REET Certificate 2021-2022 Download Link
REET Certificate 2021 Release Date |
Release |
Check REET Certificate Center |
Click Here |
REET Certificate Center Address Link |
Click Here |
REET Cutoff 2021 | |
Official Website | |
Join Telegram/ WhatsApp Group |
REET Certificate 2021 कब जारी किए जाएंगे?
रीट सर्टिफिकेट 2021 जारी कर दिए गए हैं.
REET Certificate 2021 कैसे प्राप्त करें?
रीट सर्टिफिकेट 2021 प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिएआवेदन पत्र में दिए गए वितरण केंद्र जाना होगा।
REET Certificate 2021 कितने समय के लिए वैलिड है?
रीट सर्टिफिकेट 2021 फिलहाल 3 वर्ष के लिए वैध है.
क्या रीट सर्टिफिकेट लेने किसी और को भेजा जा सकता है?
हां, रीट सर्टिफिकेट लेने किसी और को भी भेज सकते हैं, लेकिन उसे अपना फोटो युक्त पहचान पत्र और अभ्यर्थी से संबंध आवेदन पत्र में भरना होगा।