RPSC Technical Education Lecturer Bharti 2020 Notification for Online Application form आरपीएससी द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए प्रवक्ता यानी लेक्चरर के विभिन्न सात विषयों के कुल 39 पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2020 तक रहेगी. इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है. ऑफिशल नोटिफिकेशन की सहायता से अभ्यर्थी और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल लेक्चरर (टेक्निकल एजुकेशन) एग्जाम 2020 का आयोजन 12 मार्च, 13 मार्च और 15 मार्च 2021 से 19 मार्च 2021 तक किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को देखें.
RPSC Technical Education Lecturer Bharti 2020 Vacancy Details
- सिविल अभियांत्रिकी : 12 पद
- यांत्रिकी अभियांत्रिकी : 8 पद
- विद्युत अभियांत्रिकी : 5 पद
- भौतिकी : 3 पद
- अंग्रेजी : 2 पद
- रसायन : 5 पद
- गणित : 4 पद
- प्रवक्ता (Lecturer) के कुल पद : 39 Vacancy
RPSC Technical Education Lecturer Bharti 2020 Educational Qualification
- Bachelor’s Degree in Engineering/Technology in the relevant branch with First Class or equivalent. If the Candidate has a Master’s degree in Engineering/Technology, First Class or equivalent is required at Bachelor’s or master’s level.
or - First Class Master’s Degree in appropriate subject with first class or equivalent at Bachelor’s or master’s level for teaching posts in Humanities & Sciences
उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अहर्ता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा किंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अहर्ता अर्जित करने का सबूत देना होगा अन्यथा वह अपात्र होगा.
Technical Education Lecturer Pay Scale & Grade Pay : Pay Band – 15600-39100, Grade Pay – 5400/- , राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन देय होगा.
RPSC Technical Education Lecturer Bharti 2020 Age Limit
अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
RPSC Technical Education Lecturer Bharti 2020 Application Fee
- सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250
- समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
- टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं 12 जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
RPSC Technical Education Lecturer Bharti 2020 Selection Process
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आरपीएससी की वेबसाइट पर जल जारी किया जाएगा. परीक्षा स्थान एवं तिथि के संबंध में आरपीएससी की वेबसाइट पर जल्द घोषणा की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को देखते रहे. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही करना होगा. इसके ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2020 तक किए जा सकते हैं.
Technical Education Lecturer Syllabus & Exam Pattern
Important Links
Start RPSC Lecturer Online Application form |
28 November 2020 |
Last date Online Application form |
27 December 2020 |
Technical Education Lecturer Official Notification | |
Official Website |