RPSC Vidhi Rachanakar Bharti 2021 Notification online form राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि रचनाकार के कुल 5 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी से 16 फरवरी 2021 तक किए जा सकते हैं. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विधि रचनाकार भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन जरूर देखें. इसके अलावा अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को भी विजिट करते रहें.
RPSC Vidhi Rachanakar Bharti 2021 Age Limit
आरपीएससी विधि रचनाकार भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
RPSC Vidhi Rachanakar Bharti 2021 Educational qualifications
- Bachelor of Law 2 year course under the old scheme and 3 years course under the new scheme or a Bachelor of Law (Professional) of a University established by law in India.
- Must have had English and Hindi as the Subjects (at least one of them being optional) in B.A. examination.
- Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture
उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अहर्ता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा. किंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक तैरता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा अपात्र होगा.
RPSC Vidhi Rachanakar Bharti 2021 Application Fee
- सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250
- समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
- टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Pay Scale : पे मैट्रिक्स लेवल L-11 ( ग्रेड पे 4200/-)
Selection process : अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
RPSC Vidhi Rachanakar Bharti 2021 Important links
Start RPSC Vidhi Rachanakar Application form |
18 January 2021 |
Last date Online Application form |
16 February 2021 |
Official Notification | |
Official Website |