SSC CGL Recruitment 2020 Notification Apply Online form, Exam date स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम 2020 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. एसएससी सीजीएल 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक भरे जा सकते हैं. जबकि एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी फर्स्ट 29 मई से 7 जून 2021 तक करवाया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल 2020 के लिए 29 दिसंबर से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.
SSC CGL Recruitment 2020 Group Wise Post Details
Group A
- Assistant Audit Officer-Indian Audit &Accounts Department under CAG
- Assistant Accounts Officer-Indian Audit &Accounts Department under CAG
- Assistant Section Officer-Central Secretariat Service
Group B
- Assistant Section Officer-Intelligence Bureau
- Assistant Section Officer-Ministry Of Railway
- Assistant Section Officer-Ministry of External Affairs
- Assistant section Officer-AFHQ
- Assistant-Other Ministries/Departments/Organizations
- Assistant- Other Ministries/Departments/Organizations
- Inspector of Income Tax-CBDT
- Inspector(Central Excise)-CBEC
- Inspector(Preventive Officer)-CBEC
- Inspector (Examiner)-CBEC
- Assistant Enforcement Officer-Directorate of Enforcement Department of Revenue
- Sub Inspector-Central Bureau of Investigation
- Inspector Posts-Department of Post
- Divisional Accountant-Offices Under CAG
- Inspector-Central Bureau of Narcotics
- Sub Inspector- National Investigation Agency(NIA)
Group C
- Junior Statistical Officer-M/o Statistics & Programme Implementation
- Auditor-Offices under CAG
- Auditor-Offices under CGDA
- Auditor-Other Ministry/Departments
- Accountant-Offices under C&AG
- Accountant/Junior Accountant-Other Ministry Department
Group D
- Senior Secretariat Assistant/Upper Division Clerks-Central Govt Offices/Ministries other than CSCS
- Tax Assistant-CBDT
- Tax Assistant-CBEC
- Sub-Inspector- Central Bureau of Narcotics
- Upper Division Clerks- Dte. Gen Border Road Organization (Only for Male Candidates
Total Number of Posts : Available Soon
Pay Scale : Available Soon
SSC CGL Recruitment 2020 Application Fee
- Gen./ OBC आवेदन शुल्क 100 रूपए है.
- छूट : महिलाओं , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से विकलांग, और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क चुकाना आवश्यक नहीं है.
- आवेदन शुल्क केवल एसबीआई के माध्यम से चालान के रूप में या एसबीआई नेट बैंकिंग या किसी अन्य बैंक क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए। चालान फॉर्म ऑनलाइन उत्पन्न किया जाएगा.
SSC CGL Recruitment 2020 Educational Qualification
Candidates must have completed their Graduation in any stream from a recognized university will be eligible for this CGL Examination,2019
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
SSC CGL Recruitment 2020 Age Limit
- Group A -Not Exceeding 30 years
- Group B -Not Exceeding 30 years,20-30 years,18-30 years
- Group C -18-27 years
- Group D -18-27 years,20-27 years
SSC CGL Recruitment 2020 Syllabus & Exam Pattern
Combined Graduate Level Examination 2020 परीक्षा 4 चरणों में आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल की परीक्षा में 4 चरण होते हैं. प्रत्येक चरणकी तैयारी के लिए समय दिया जाता है. चारों चरण की परीक्षा अलग-अलग तिथि को होती है. जिसके लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया जाता है. जैसा कि ऊपर बताया गया है सबसे पहले आपको सीबीटी फर्स्ट देना होता है. इसमें पास होने पर फिर टियर 2 और टियर 3 देना होता है. इसके बाद यदि आपने कुछ खास पदों के लिए आवेदन किया होगा तो ही आपको टियर 4 के लिए बुलाया जाएगा. यदि कोई अभ्यर्थी टियर 4 पास नहीं कर पाता है तो उसे वह पद दिए जाएंगे जिनके लिए कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी की जरूरत नहीं है. और उनका ग्रेड पे भी कम होता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको अच्छी पोस्ट मिले, तो आपको कंप्यूटर टेस्ट के लिए भी थोड़ी मेहनत करनी चाहिए.
Tier |
Type of Exam | Mode of Exam |
Tier – I |
Objective Multiple Choice | Computer-Based (Online) |
Tier – II | Objective Multiple Choice |
Computer-Based (Online) |
Tier – III |
Descriptive Paper in English or Hindi | Pen and Paper mode (Offline) |
Tier – IV | Skill Test: Data Entry Speed Test (DEST)/ Computer Proficiency Test (CPT) |
Wherever Applicable (Not necessary for all the post) |
Document Verification |
Applicable for all |
चरण 1: एसएससी सीजीएल टियर 1st
Subject |
No. of Questions | Maximum Marks |
General Intelligence and Reasoning |
25 | 50 |
General Awareness |
25 | 50 |
Quantitative Aptitude | 25 |
50 |
English Comprehension | 25 |
50 |
Total |
100 |
200 |
Time : 60 Minutes (Total) |
- टियर – 1 में चार विषयों से सवाल पूछे जाते हैं (गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान , अंग्रेजी ).
- सभी विषय से 25 सवाल पूछे जाते हैं यानि कुल मिला कर 100 सवाल पूछे जाते हैं.
- आपको एसएससी सीजीएलपूरे 60 मिनट दिए जाते हैं इन 100 सवालो को हल करने में.
- हर सही जवाब पर 2 अंक आवंटित किये जाते हैं. वहीं हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाते हैं.
चरण 2 : एसएससी सीजीएल टियर 2nd
Subject |
No. of Questions | Maximum Marks |
Paper-I: Quantitative Abilities |
100 | 200 |
Paper-II: English Language and Comprehension |
200 | 200 |
Paper-III: Statistics | 100 |
200 |
Paper-IV: General Studies (Finance and Economics) | 100 |
200 |
Time : 120 Minutes (for each Paper) |
- In Tier-II, there will be negative marking of 0.25 for each wrong answer in Paper-II (English Language and Comprehension) and of 0.50 marks for each wrong answer in Paper-I, Paper-III and Paper-IV.
चरण 3: एसएससी सीजीएल टियर 3rd
Mode of Examination |
Scheme of Examination | Maximum Marks |
Pen and Paper mode |
Descriptive Paper in English or Hindi
(Writing of Essay/ Precis/ Letter/ Application etc.) |
100 |
Time Allowed : 60 Minutes |
- टियर -3 लिखित टाइप का होता है. इसमें निबंध लेखन/प्रेसी राइटिंग / या पत्र लेखन आता है.
चरण 4: एसएससी सीजीएल टियर 4th
Computer Proficiency Test/ Skill Test (wherever applicable)/ Document Verification will also be conducted as per the provisions of the notice of examination.
नोट :
- Paper-I and Paper-II are compulsory for all posts.
- Paper-III will be for only those candidates who apply for the post of Junior Statistical Officer (JSO) and who are shortlisted in Tier-I for this Post/Paper.
- Paper-IV will be for only those candidates who are shortlisted in Tier-I for Paper-IV, i.e., for the posts of Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer.
SSC CGL Recruitment 2020 Important links
Start SSC CGL Online form |
29 December 2020 |
Last date Online Application form |
31 January 2021 |
Exam date (CBT 1st) |
29 May to 07 June 2021 |
Official notification |
|
Official Website |
ssc.nic.in |
SSC CGL Recruitment 2020 FAQs
SSC CGL Recruitment 2020 के आवेदन फॉर्म कब से शुरू होंगे ?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 के ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक भरे जाएंगे.
SSC CGL Recruitment 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या रखी गई है ?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
SSC CGL Vacancy 2020 सीबीटी फर्स्ट एग्जाम डेट कब है ?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम CBT 1st का आयोजन 29 मई से 7 जून 2021 तक किया जाएगा.
SSC CGL Vacancy 2020 एग्जाम के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे ?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 CBE फर्स्ट के एग्जाम मई के तीसरे वीक में एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
SSC CGL Bharti 2020 में सिलेक्शन प्रोसेस क्या रखा गया है ?
एसएससी CGL के लिए चार चरण में परीक्षा करवाई जाती है. एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हमने ऊपर दे रखा है. इसमें अंतिम चरण सभी के लिए जरूरी नहीं होता है. अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से देखें.
SSC CGL Recruitment 2020 के लिए आवेदन शुल्क कितना रखा गया है ?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 के लिए Gen./ OBC आवेदन शुल्क ₹100 होगा. लेकिन सभी वर्ग की महिलाओं एवं आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क होगा.
SSC CGL Vacancy 2020 के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा क्या है ?
एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग दे रखी है. जिसे आप ऊपर दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. जबकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी.
SSC CGL Recruitment 2020 के लिए आवेदन कहां से करें ?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2020 के लिए आवेदन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से करना होगा.