WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upi charges from 1st april क्‍या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा UPI भुगतान, 2000 से ज्‍यादा पर देना पड़ेगा 1.1% शुल्‍क, NPCI ने बताया सच

Upi charges from 1st april क्‍या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा UPI भुगतान, 2000 से ज्‍यादा पर देना पड़ेगा 1.1% शुल्‍क, NPCI ने बताया सच: 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। Upi charges from 1st april 2023 क्या हैं? Upi charges from 1st april 2023 कितना हैं. क्या Upi charges from 1st april 2023 से लगेगा।डिजिटल लेन-देन में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले यूपीआई के जरिए भुगतान क्या 1 अप्रैल से महंगा होने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने से 2000 रुपए से ज्यादा के यूपीआई भुगतान पर 1.1 प्रतिशत शुल्क देना होगा। फल सब्जियां खरीदने से लेकर बिल्स के भुगतान इत्यादि में यूपीआई की बड़ी भूमिका है। गूगल पे, पेटीएम पे, पेटीएम के जरिए आजकल हर कोई छोटे-मोटे से लेकर बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन करता है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यूपीआई एक अप्रैल 2023 से महंगा हो जाएगा। इसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

Upi charges from 1st april

यूपीआई ट्रांजैक्शन ग्राहकों के लिए पहले की तरह ही फ्री रहेगा। इसके लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। Upi transaction charges from 1 april 2023 in hindi, 1 April UPI charges in Hindi, UPI new rules 1 april 2023, Upi transaction charges from april 2023 hindi, 1 April 2023 Se UPI Charge Kitna Lagega, google pay upi transaction charges, phonepe upi transaction charges, Paytm UPI transaction charges 1 April 2023 यूपीआई ट्रांजैक्शन ग्राहकों के लिए पहले की तरह मुफ्त रहेगा।

वायरल खबर को लेकर क्या कहां NPCI ने

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैल रही है कि 2000 रुपए से ज्यादा के भुगतान पर 1.1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने स्पष्टीकरण जारी किया है। NPCI की माने तो यूपीआई के जरिए भुगतान आगे भी फ्री और आसान बना रहेगा। इसका ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन खबरों पर NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपना रुख साफ किया है और कहा है कि यूपीआई फ्री है।

Upi charges from 1st april 2023

Upi charges from 1st april 2023

एनपीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए स्पष्ट किया है कि ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। नियम के अनुसार पीपीआई के लिए इंटरचेंज शुल्क लागू होते हैं। यानी पीपीआई जैसे वॉलेट, क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए यूपीआई लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई लेनदेन के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। यूपीआई मुफ्त, तेज, सुरक्षित और निर्बाध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment