Railway NTPC Admit Card 2021 download, RRB NTPC Exam Date 2021 रेलवे एनटीपीसी एग्जाम 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक होंगे. परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें. रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होने पर इसकी सूचना आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी भेजी जाएगी. रेलवे एनटीपीसी एग्जाम 2020-21 की लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें. रेलवे एनटीपीसी एग्जाम चरण फर्स्ट की एग्जाम सिटी की जानकारी आज 18 दिसंबर को रात 9:45 पर अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. NTPC एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. एनटीपीसी मॉक टेस्ट स्टार्ट कर दिया गया है.आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी. पहला चरण 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक होगा. रेलवे एनटीपीसी द्वितीय चरण की एग्जाम डेट भी घोषित कर दी गई है. एनटीपीसी दूसरे चरण का एग्जाम 16 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक होगा. जिसमें लगभग 27 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे. एनटीपीसी दूसरे चरण वाले विद्यार्थी अपनी एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट 6 जनवरी 2021 से देख पाएंगे. जिसका डायरेक्ट लिंक हम यहां नीचे भी उपलब्ध करवा देंगे. जबकि विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड अपनी एग्जाम डेट से ठीक 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
Accordingly the first phase of the Exam is scheduled for 23 lakh candidates approx. to be held from 28.12.2020 to 13.01.2021 in various cities all over the country. The 2nd phase of 1st Stage Computer Based Test (CBT-1) will be held from 16.01.2021 to 30.01.2021 for approx.27 lakh candidates. For the candidates scheduled in this phase, the LINK for viewing the Exam City & Date and downloading of Free Travelling Authority for SC/ST candidates will be made available on all RRB websites on or before 06.01.2021. Downloading of E-Call leSers will start 4 days prior to the exam date menUoned in Exam City and date inUmaUon link.
Railway NTPC Admit Card 2021
रेलवे एनटीपीसी एग्जाम 28 दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक चलेंगे. जबकि रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व यानी 24 दिसंबर 2020 से जारी होंगे. अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे. रेलवे एनटीपीसी एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी. इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी होने पर उसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम नीचे भी उपलब्ध करवा देंगे. NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2019 के लिए 35 हजार पदों पर लगभग 1.26 करोड से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
How To Download Railway NTPC Admit Card 2021
रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें. इसका आसान तरीका हम नीचे बता रहे हैं. जिसकी सहायता से अभ्यर्थी आसानी से रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर पाएंगे. इसके अलावा जब रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2020-21 जारी होंगे, तो उसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हम यहां नीचे भी दे देंगे.
- सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी होगी.
- वहां पर आपको RRB NTPC Admit Card 2020 Download लिंक पर क्लिक करना होगा.
- वहां पर विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या पूछी गई जानकारी भरनी होगी. (Select the respective RRB Region, Enter your Registration Number and Date of Birth, Click on the “Submit” button)
- इसके बाद विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसकी प्रति अपने पास रखनी होगी.
- आप नीचे दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट Railway NTPC Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं.
आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर आधारित एग्जाम 15 भाषाओं (Hindi, English, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Konkani, Marathi, Manipuri, Malayalam, Odia, Punjabi, Tamil, Telugu and Urdu) में आयोजित किया जाएगा.
Railway NTPC Exam 2020 Selection Process
- 1st Stage Computer Based Test (CBT)
- 2nd Stage Computer Based Test (CBT)
- Typing Skill Test/Computer Based Aptitude Test (as applicable)
- Document Verification/Medical Examination
Railway NTPC Exam 2020 Exam Pattern
- अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट दोनों पदों के लिए ही दो चरणों में सीबीटी (CBT 1st और CBT 2nd) होगा और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा.
- CBT 1st में पास होने पर ही CBT 2nd में प्रवेश दिया जाएगा. इसमें कुल वैकेंसी के 20 गुना अभ्यर्थियों को सीबीटी 2nd के लिए बुलाया जाएगा.
- इसके बाद स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.
- इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा
- फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा
RRB NTPC Stage-1 Exam Pattern
Sections |
No. of Questions | Total Marks |
Mathematics |
30 | 30 |
General Intelligence and Reasoning |
30 | 30 |
General Awareness | 40 |
40 |
Total | 100 |
100 |
Duration : 90 minutes |
- There will be a negative marking of 1/3 Marks for every question, attempted wrong.
- Minimum percentage of marks for eligibility in various categories: UR-40%, EWS40%, OBC (Non creamy layer) -30%, SC-30%, ST-25%.
- These percentages of marks for eligibility may be relaxed by 2% for PwBD candidates in case of shortage of PwBD candidates against vacancies reserved.
A total number of candidates to be shortlisted for Stage II will be 20 times the vacancies of posts as per students’ performance in 1st Stage Computer Based Test cum choice of posts.
RRB NTPC Stage-2 Exam Pattern
Sections |
No. of Questions | Total Marks |
Mathematics |
35 | 35 |
General Intelligence and Reasoning |
35 | 35 |
General Awareness | 50 |
50 |
Total | 120 |
120 |
Duration : 90 minutes |
- 1/3 of the marks assigned to each question will be deducted for every wrong answer, as negative marking.for them.
- Each question will carry 1 Mark.
- Stage II is post-specific.
- Stage II marks will also be normalized.
Railway NTPC 2021 Vacancy Details
NTPC 10+2 Intermediate Level Post Vacancy |
|
Junior Clerk cum Typist |
4319 |
Accounts Clerk cum Typist |
760 |
Junior Time Keeper |
17 |
Trains Clerk |
592 |
Commercial cum Ticket Clerk |
4940 |
NTPC Graduate Level Post Vacancy |
|
Traffic Assistant (TA) |
88 |
Goods Guard(GG) |
5748 |
Senior Commercial cum Ticket Clerk |
5638 |
Senior Clerk Cum Typist |
2873 |
Junior Accounts Assistant Cum Typist |
3164 |
Senior Time Keeper |
14 |
Commercial Apprentice (CA) |
259 |
Station Master (SM) |
6865 |
RRB NTPC Admit Card Download link 2021
Railway NTPC Exam 2021 के Admit Card केवल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड किए जा सकते हैं. 28 दिसंबर से देश भर में आयोजित होने जा रही आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी. पहला चरण 28 दिसंबर से 13 जनवरी 2021 तक होगा, जिसमें करीब 23 लाख अभ्यर्थी सीबीटी परीक्षा देंगे. एनटीपीसी सीबीटी की एग्जाम सिटी, सीबीटी डेट, शिफ्ट टाइमिंग एवं एडमिट कार्ड कब जारी होंगे. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा शहर, परीक्षा की डेट, ट्रैवलिंग अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी. परीक्षा तिथि से चार दिन पहले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
Download Admit Card |
Click Here |
Second Phase Exam City |
Click Here |
Forget Registration Form link |
|
Candidate Helpdesk Form link | |
Check Second Phase Exam date Notice | |
NTPC MOck Test Link |
Click Here |
Official Website |
Railway NTPC Admit Card 2021 FAQs
Railway NTPC Exam 2020-21 कब से शुरू होंगे?
रेलवे एनटीपीसी एग्जाम 28 दिसंबर 2020 से शुरू होंगे.
Railway NTPC एग्जाम के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे.
Railway NTPC एग्जाम के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
रेलवे एनटीपीसी एग्जाम के एडमिट कार्ड अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. जिनके लिंक हमने ऊपर उपलब्ध करवा दिए हैं.