Rajasthan Jalday Recruitment 2021 for 1309 Vacancy Online form राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती राजस्थान जलदाय विभाग में जल्द ही Jalday Vibhag Rajasthan Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. राजस्थान में जलदाय विभाग में 7 साल से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. जलदाय विभाग में 2013 में घोषणा के बाद भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है. यह 2013 में 1309 पदों पर तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी. वही एक भर्ती के अलावा पिछले 30 सालों में जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली. इस भर्ती 2013 में गहलोत सरकार के समय भर्ती में कार्य अनुभव को वरीयता दी गई थी. फिर भाजपा सरकार के समय इस भर्ती में आयु सीमा में छूट देते हुए आईटीआई सहित कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र का नियम लागू कर दिया. उस समय इस भर्ती के लिए वापस आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई. तब इस भर्ती में लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. लेकिन अभी तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
Rajasthan Jalday Recruitment 2021
युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए हम गंभीर हैं। जलदाय विभाग में 1309 पदों पर जल्द भर्ती होगी 1309 हेल्पर के पदों की मंजूरी दे चुके, जल्दी ही भर्ती निकाली जाएगी. Rajasthan Water Department Recruitment Online Form, Water Department Jaipur Rajasthan Vacancy Phed Rajasthan अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. प्रांतीय नल मजदूरी कर्मचारी यूनियन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है की भर्ती होने से कर्मचारियों की कमी दूर होगी. अब जल्द ही टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी. नई सरकार बनने के बाद अशोक गहलोत ने जलदाय विभाग में नई भर्ती पर काम शुरू कर दिया है. आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर नियम तय हो रहे हैं. जल्द ही आपको आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है. इससे लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट phedwater.rajasthan.gov.in को समय-समय पर विजिट करते रहें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment 2021 Age Limit
आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रहेगी. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी. जिसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय ही जारी होगी.
Rajasthan Jalday Vibhag Bharti 2021 Vacancy Details
यह हम आपको संभावित पद बता रहे हैं जिनकी संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है.
- Helper : 950 Posts
- Pump Chalak III : 164 Posts
- Meater Reader : 69 Posts
- Fitter : 52 Posts
- Electrician II : 39 Posts
- Lineman : 20 Posts
PHED Bharti Educational Qualification
उपयुक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास के साथ आईटीआई रखी जा सकती है. शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी Jalday Vibhag Rajasthan Bharti 2021 ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय ही जारी होगी.
Rajasthan Jalday vibhag Recruitment 2021 Age Limit (Expected)
- Candidates Minimum Age Limit: 18 Years
- Candidates Maximum Age Limit: 28 Years
- Age relaxation is applicable as per the Rajasthan state rules.
Rajasthan Jalday Recruitment 2021 Selection Process
Through Online/Offline Written Exam. Then After PET Test. राजस्थान जलदाय विभाग भर्ती के लिए सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. उसमें उत्तीर्ण होने पर स्किल टेस्ट होगा. उसके बाद कटऑफ लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. अधिक जानकारी आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त होगी.
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- कौशल परीक्षा (Skill Test)
- फाइनल रिजल्ट (Cut Off)
- डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification).
Start Rajasthan Jal Vibhag bharti 2021 form |
To be Announced |
Last date Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment 2021 |
To be Announced |
Official Notification |
Coming soon |
PHED Official Website |
www.rajwater.gov.in |