Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling 2022 पीटीईटी करने वाले अभ्यर्थी मनपसंद कॉलेज बदले, आवेदन शुरू: Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling 2022 today latest news, Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counseling Schedule 2022, Rajasthan PTET 4 Year B.A. B.Ed/ B.Sc. B.Ed Counselling 2022, Rajasthan PTET Counselling Time Table 2022, Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling Date 2022 राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय बीएससी बीएड या b.a. B.Ed पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 का कार्यक्रम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम दिया है वह अपनी काउंसलिंग करवा सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर B.Ed काउंसलिंग के लिए काउंसलिंग फीस 5000 रुपए का भुगतान एवं रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि 7 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक रखी गई है। अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग फीस जमा कराने के बाद कॉलेज चॉइस भर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी के लिए कॉलेज चॉइस भरने की तिथि 7 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक रखी गई है। इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेजों का अलॉटमेंट 28 अगस्त 2022 को कर दिया है। यानी अभ्यर्थी को कौन सी कॉलेज मिली है इसका रिजल्ट 28 अगस्त 2022 को जारी कर दिया है। राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर B.Ed काउंसलिंग डेट कार्यक्रम 2022 नीचे दिया गया है। राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर पाठ्यक्रम के लिए कॉलेज अलॉटमेंट होने के बाद यदि किसी विद्यार्थी को कॉलेज पसंद नहीं आ रही है, तो वह अपवर्ड मूवमेंट के तहत कॉलेज चेंज कर सकता है. राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर कोर्स वाले अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं. इसके बाद विद्यार्थियों को अपवर्ड मूवमेंट के तहत कॉलेजों का अलॉटमेंट 14 सितंबर 2022 को किया जाएगा।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling Date 2022
Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling Date 2022, Rajasthan PTET Counselling 2022 Dates check process Pre B.Ed Schedule, Rajasthan PTET Counselling 2022 Process, Fee Dates & Seat Allotments, PTET 4 Year B.A. B.Ed/ B.Sc. B.Ed Counselling date 2022, Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling 2022 latest news update राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर बीएससी B.Ed/ बीए बीएड के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम की डेट जारी कर दी गई है। राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभ्यर्थी काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक करवा सकते हैं। अभ्यर्थियों को 7 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक ही काउंसलिंग फीस 5000 रुपए भी जमा करवाने होंगे। इसके बाद अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर कॉलेज चॉइस 7 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग के समय वह अधिक से अधिक कॉलेजों की चॉइस भरें। इसके अलावा लास्ट में ऑल कॉलेज का ऑप्शन भी सेलेक्ट करें। सभी अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग कार्यक्रम में भाग लें। क्योंकि यदि अभ्यर्थियों को पीटीईटी काउंसलिंग में कॉलेज अलॉटमेंट नहीं होती है तो उन्हें काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट 28 अगस्त 2022 को जारी कर दिया है। अब यदि किसी विद्यार्थी को कॉलेज पसंद नहीं आ रही है, तो वह अपवर्ड मूवमेंट के तहत 30 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकता है. इसके बाद Upward Movement के लिए कॉलेज अलॉटमेंट 14 सितंबर 2022 को किया जाएगा।
PTET 4 Year B.Ed Counselling Date 2022 दिशा-निर्देश
PTET 4 Year B.Ed Counselling Date 2022 Kaise Check Kare अभ्यर्थियों को कौन सी कॉलेज अलॉटमेंट हुई है, इसका रिजल्ट 28 अगस्त 2022 को जारी कर दिया है। इसके बाद अभ्यर्थी को शेष शुल्क 22000 रुपए का भुगतान 29 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक करना होगा। अभ्यर्थी को संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग 30 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक करनी है। यानी अभ्यर्थी को जो कॉलेज अलॉटमेंट हुई है उसमें अभ्यर्थी को 11 सितंबर 2022 तक रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि किसी विद्यार्थी को किसी कारणवश कॉलेज पसंद नहीं आता है तो वह अपवर्ड मूवमेंट के लिए अप्लाई कर सकता है। अपवर्ड मूवमेंट के लिए अप्लाई 30 अगस्त से 12 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट वालों को कॉलेज अलॉटमेंट 14 सितंबर 2022 को कर दिया जाएगा। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट वाले कॉलेज में रिपोर्टिंग 15 सितंबर से 20 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं।
- PTET 2022 चार वर्षीय BA BEd/ BSc BEd प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम दिनांक 22.07.2022 को अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2022.com एवं www.ptetraj2022.org पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा की अंकतालिका में विद्यार्थी की श्रेणी इत्यादि का अंकन किया गया है। विद्यार्थी जांच लें कि उसके तथ्य/डाटा सही है अथवा नहीं। यदि कोई त्रुटि है तो काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व ऑनलाईन विधि से अपने तथ्य/डाटा सही करवा लें। काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पश्चात् विद्यार्थी के डाटा में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा।
- PTET 2022 चार वर्षीय BA BEd/ BSc BEd प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट सभी अभ्यर्थियों का बिना किसीकट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रता रखने वाला प्रत्येक विद्यार्थी इस टेस्ट में अपने प्राप्त अंको के आधार पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) शुल्क जमा करवा कर काउंसलिंग में भाग ले सकता है।
- अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी के संकाय, श्रेणी, उप श्रेणी एवं परीक्षा प्राप्तांक आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन होगा। विद्यार्थी पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टि से महाविद्यालय चयन हेतु दिये जाने वाले विकल्प (Choices) मे अधिकतम विकल्प भरे। विद्यार्थी सभी उपलब्ध महाविद्यालयों का विकल्प के रूप में चयन कर सकता है। महाविद्यालय विकल्प देने की कोई सीमा नहीं है। अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑप्शन भरने के लिए निर्धारित तिथि के पश्चात् अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
- चार वर्षीय BA BEd/ BSc BEd पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग द्वारा महाविद्यालय चयन/आवंटन एवं अन्य प्रक्रियाओं का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगा.
- रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल ऑनलाइन अथवा ई-मित्र एवं शेष शुल्क उपर्युक्त वर्णित तिथियों में बैंक समयावधि में आई. सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में, ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे व ई-मित्र के माध्यम जमा किया जायेगा। (बैंक खाता संख्या 683501701316 आई.एफ.एस.सी. कोड ICIC0006831 खाता धारक का नाम PTET-2022 JAI NARAIN VYAS UNIVERSITY बैंक शाखा ICICI BANK Sojati Gate, Jodhpur)
- ऑनलाईन कांऊसलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में विद्यार्थी को ई-मित्र ऑनलाईन माध्यम से काउंसलिंग आई.डी. इत्यादि का उपयोग करते हुए 5000/- रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग लेने से पूर्व विद्यार्थी PTET – 2022 के अपने मूल आवेदन-पत्र में दर्शाए गये केटेगरी (GEN,SC,ST,OBC,SBC,MBC,EWS etc.) तथा सब केटेगरी (Divorece/PH/Defence etc.) की जांच कर लें तथा अपने पास मूल दस्तावेज उपलब्ध हो, इसकी भी जांच कर लें। जाति प्रमाण-पत्र वैध होना चाहिए।
- महाविद्यालयों के चयन हेतु PTET-2022 की अधिकृत वेबसाईट पर स्थित महाविद्यालयों की सूची में नाम, पता इत्यादि स्पष्ट कर लें एवं इन महाविद्यालयों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें तदुपरान्त ही काउंसलिंग हेतु अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन कर ही लॉक करना उचित रहेगा। All Rajasthan का चयन अति सावधानी से करें। कॉलेज चॉइस लॉक करने में जल्दबाजी न करें।
- विद्यार्थी को महाविद्यालय आवंटित नहीं होने पर 200/- रूपये कटौती करके 4800/- रिफण्ड हो जायेंगे, किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त ऑनलाईन रिपोर्टिंग नहीं करने व शेष शुल्क जमा नहीं करवाने पर विद्यार्थी के 600/- रुपये काटकर 4400/- रिफण्ड होंगे। रिफण्ड विद्यार्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही होंगे। अतः आवेदन पत्र में नाम, खाता संख्या इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरें।
- काउंसलिंग के उपरान्त विद्यार्थी को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। तत्पश्चात् विद्यार्थी ऑनलाईन (Student Login) द्वारा सभी वार्छनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके पश्चात् शुल्क की शेष राशि रूपये 22000/- ऑनलाईन/ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात् संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई) करने के बाद विद्यार्थी का प्रवेश Confirm होगा तथा विद्यार्थी को महाविद्यालय आंवटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आंवटन-पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।।
- विद्यार्थी द्वारा चयन किए गये महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क 22000/- फीस जमा होने और महाविद्यालय द्वारा Verification होने के उपरान्त ही Upward Movement कर सकता है। Upward Movement के उपरान्त नया महाविद्यालय आवंटित नहीं होने की स्थिति में पूर्व में आवंटित महविद्यालय जिस पर विद्यार्थी ने ऑनलाईन रिपोर्टिंग की थी, वही महाविद्यालय आवंटित रहेगा और किसी भी स्थिति में फीस रिफण्ड नहीं होगी। Upward Movement होने पर नये आवंटित महाविद्यालय में Online Reporting करनी होगी। पुनः फीस तथा Documents अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
- विद्यार्थी को महाविद्यालय आवंटित होने और 5000+22000=27000/- शुल्क जमा करवाने, ऑनलाईन रिपोर्टिंग व महाविद्यालय द्वारा Verification हो जाने के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं होगा। अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नहीं होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश माना जायेगा और शुल्क रिफण्ड नहीं होगा।
- महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है और समस्त प्रक्रिया विद्यार्थी द्वारा चुने गये महाविद्यालय, उपलब्ध सीटें, संकाय, विषय, विद्यार्थी की केटेगरी तथा सब कैटेगरी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ही होती है। एक बार काऊंसलिंग प्रारम्भ होने के बाद आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है यथा कैटेगरी, सब कैटेगरी इत्यादि।
- सभी अभ्यर्थी काऊंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व जांच लें कि उनके द्वारा आवेदन-पत्र में दर्शाए गये सभी तथ्य सही है और उनके पास अर्हता, कैटेगरी (सामान्य व ईडब्ल्यूएस के लिए 50% व एससी/ एसटी/ ओबीसी/ एसबीसी MBC/ PH/ Widow/ Divorce के लिए 45 %) से सम्बन्धित सम्पूर्ण दस्तावेज पूर्ण एवं सही है। इसमें किसी प्रकार की भिन्नता होने पर प्रवेश निरस्त हो जाएगा। और प्रवेश शुल्क वापस नहीं होगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी।
- BEd पाठयक्रम में प्रवेश के लिये समय-समय पर राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, NCTE अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश लागू होंगे।
- विद्यार्थी के दस्तावेजों के सत्यापन की पूर्ण जिम्मेदारी आवंटित महाविद्यालय की होगी।
- जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।
दूरभाष नम्बर : 9653914582
Important Links
Date of commencement for Counselling Registration and fee (5000) Submission |
07-08-2022 To 22-08-2022 |
College Choice Filling |
07-08-2022 To 24-08-2022 |
Alloment After First Counselling |
28-08-2022 |
Admission fee (22000) Submission After First Counselling |
29-08-2022 To 09-09-2022 |
Reporting in College After Counselling |
30-08-2022 |
Apply for Upward Movement After College Reporting |
30-08-2022 |
Collge Allotment After Upward Movement |
14-09-2022 |
Reporting in College AfterUpward Movement |
15-09-2022 |
Official Notification |
Click Here |
Official Website | |
Join WhatsApp Group |
Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling 2022 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है.
राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर B.Ed पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रही है.
Rajasthan PTET 4 Year B.Ed Counselling 2022 के लिए काउंसलिंग कैसे करें।
राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर B.Ed पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.