Rajasthan School Closed राजस्थान में एक बार फिर से स्कूल किए गए बंद: ओमीक्रोन और डेल्टा के डबल अटैक के बीच सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. राजस्थान में आज से स्कूलों पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है. जयपुर में रिकॉर्ड मरीज मिलने के बाद सरकार ने सोमवार से 17 जनवरी तक शहर के दोनों नगर निगमों में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए हैं. जोधपुर शहर में भी अगले आदेश तक स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
- जयपुर नगर निगम क्षेत्र (ग्रेटर/ हेरिटेज) के समस्त सरकारी निजी विद्यालयों में नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन कक्षा एक से कक्षा 8 के लिए 17 जनवरी तक बंद रहेगा.
- जोधपुर शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक कक्षा 1 से 8 के स्कूल बंद कर दिए हैं. जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशानुसार जोधपुर नगर निगम उत्तर/ दक्षिण के क्षेत्र में स्थित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के कक्षा नर्सरी पूर्व प्राथमिक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा.
- प्रदेश के अन्य जिलों में जिला कलेक्टर अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग से चर्चा उपरांत निर्णय ले सकेंगे.
- शिक्षण संस्थानों (विद्यालय/ कोचिंग संस्थान) में आने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की ओर से अपने माता-पिता/ अभिभावक से लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य होगा.
- जो माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों को ऑफलाइन अध्ययन के लिए संस्थान नहीं भेजना चाहते, उनके लिए ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा रहेगी. उन पर संस्थान उपस्थिति के लिए दबाव नहीं बना सकेगा.
- विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त छात्र एवं छात्राएं 31 जनवरी तक वैक्सीन की डबल डोज लगवाई जा चुकी हो. ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा.
Rajasthan Me School Kb Khulenge राजस्थान में स्कूल कब खुलेंगे
Rajasthan Me School Kb Khulenge राजस्थान में स्कूल कब खुलेंगे: जयपुर नगर निगम क्षेत्र (ग्रेटर/ हेरिटेज) के समस्त सरकारी/ निजी विद्यालयों में नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन कक्षा 1 से कक्षा 8 के लिए आगामी दिनांक 3 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 के लिए बंद रहेगा. शिक्षण संस्थान (विद्यालय/ कोचिंग संस्थान) में आने से पूर्व सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता / अभिभावक से लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य होगा. वे माता-पिता/ अभिभावक जो अपने बच्चों को अभी ऑफलाइन अध्ययन हेतु संस्थान नहीं भेजना चाहते उन पर संस्थान द्वारा उपस्थिति हेतु दबाव नहीं बनाया जाएगा।
विश्वविद्यालय व कॉलेजों के लिए डबल डोज जरूरी
विवाह समारोह में अधिकतम 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। बैंड बाजा वालों की संख्या इसमें शामिल नहीं। विभाग के सूचना पर उपखंड मजिस्ट्रेट सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि की निगरानी करेंगे। अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोगों को ही अनुमति होगी। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त छात्र एवं छात्राएं 31 जनवरी 2022 तक डबल डोज वैक्सीनेटेड हो। ऑनलाइन/ डिस्टेंस लर्निंग जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा।
सरकार के द्वारा जारी कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here