South East Central Railway Recruitment 2020 Apply Online for 413 Trade Apprentice Posts साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के 413 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर से 1 दिसंबर 2020 तक किए जा सकते हैं. अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तकac रखी गई है. वही शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास एवं आईटीआई या इसके समकक्ष रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखे. इसके तहत फिटर (Fitter), वेल्डर, मशीनिष्ट, स्टेनोग्राफर (Stenographer), इलेक्ट्रिशियन आदि के पदों पर बहाली होगी.
South East Central Railway Recruitment 2020 Vacancy Details
- Welder : 50
Turner : 25 - Fitter : 50
- Electrician : 50
- Stenographer (English) : 02
- Stenographer (Hindi) : 02
- Health & Sanitary Inspector : 03
- COPA : 08
- Machinist : 10
- Mechanic Diesel : 15
- Mechanic Refrigerator & Air Conditioner : 10
- Mechanic Auto Electrical and Electronics : 30
- Wagon Repair Shop, Raipur
- Fitter : 69
- Welder : 69
- Machinist : 04
- Electrician : 09
- Motor Mechanic : 03
- Turner : 02
- Stenographer (Hindi) : 01
- Stenographer (English) : 01
रायुपर मंडल में पदों की संख्याः 255 पद
वैगन रिपेयर शॉप रायपुरः 158 पद
South East Central Railway Recruitment 2020 Age Limit
उपयुक्त पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2020 को आधार मानकर की जाएगी. अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
South East Central Railway Recruitment 2020 Education qualification
उम्मीदवार को 10+2 शिक्षा पद्धति के तहत 10वीं पास होना जरूरी है या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) की परीक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है.
South East Central Railway Recruitment Selection Process
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को https://apprenticeshipindia.org की साइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवार को सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. उम्मीदवार का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा. 10वीं और आईटीआई में आए अंकों के आधार पर उम्मीदवार का मैरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा.
Online SWC Railway Recruitment 2020 |
02 Novemer 2020 |
Last Date Online Application form |
01 December 2020 |
Online Apply |
|
Official Notification | |
Official Website |