SSC GD Constable 2018 Result जारी कर्मचारी चयन आयोग SSC ने गुरुवार देर रात सीएपीएफ, एनआईए, SSC GD Constable और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी अपना परिणाम ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। कुल 1,09,552 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 15,898 महिला और 93,654 पुरुष अभ्यर्थी हैं. SSC ने रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी की है। 260 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। नतीजों में केरल राज्य का रिजल्ट फिलहाल घोषित नहीं किया गया। केरल का रिजल्ट आते ही चयनित अभ्यर्थियों की रैंक भी जारी कर दी जाएगी.
SSC GD Constable Result 2018
SSC GD Constable की 60,210 वैकेंसी के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच 30,41,284 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) दी थी। इनमें से 5,54,903 अभ्यर्थियों को शीरीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए योग्य घोषित किया गया था। इसके बाद पीईटी/पीएसटी में 1,52,265 अभ्यर्थी सफल हुए थे। अब आखिरकार 1,52,265 में से 1,09,552 का फाइनल सेलेक्शन हुआ है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल के 60210 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 50699 पुरुष और 9511 महिला उम्मीदवार हैं.
How to Check SSC GD Constable 2018 Result
- Go to the official site of SSC at ssc.nic.in.
- On the homepage, click on SSC GD Constable Final Result 2018 link available
- A new window will open. Candidates can check their results.
- Download the SSC GD Constable Final Result 2018 and take its print out for further need.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
एसएससी जीडी भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसका रिजल्ट आफ एसएससी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. इसके अलावा एसएससी जीडी भर्ती 2018 Result चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने यह नीचे भी उपलब्ध करवा दिया है. अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 रिजल्ट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
Important links
Check Result |
Click Here |
Official Website |